छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री साय और मंत्री के नाम पर दी GST अधिकारी को धमकी, बिजनेसमैन पर शुरू हुई कार्रवाई
, रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी का नाम लेकर राज्य जीएसटी के कर निरीक्षक को धमकाने वाले दो कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। जीएसटी अफसर को कथित रूप से धमकाने वाले आडियो के इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए। महेश कॉलोनी गुढ़ियारी स्थित योगेश कमर्शियल के मुनीश कुमार शाह और दलदलसिवनी स्थित जगन्नाथ कंस्ट्रक्शन के राहुल शर्मा के ठिकानों पर शुक्रवार को जीएसटी अधिकारियों ने छापेमार कार्रवाई की। साथ ही थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई जारी है। बताया जाता है कि राज्य जीएसटी की ओर से इन दिनों बोगस फर्मों, संदिग्ध फर्मों की पहचान के लिए रिस्ट पैरामीटर के आधार पर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। राज्य जीएसटी की कर निरीक्षक रितु सोनकर और होमेश वर्मा भौतिक सत्यापन के लिए इनके प्रतिष्ठान गए थे। आरोप है कि दोनों कारोबारियों ने निरीक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए धमकी दी। इसका आडियो भी प्रसारित हुआ है। विष्णु देव से मेरे बारे में पूछ लेना... प्रसारित आडियो में महिला जीएसटी अफसर को एक कारोबारी यह कहते हुए धमका रहा है कि विष्णु देव से मेरे बारे में पूछ लेना, ओपी चौधरी को बुलाऊं क्या...? आडियो में कारोबारियों ने जीएसटी निरीक्षकों को मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री का नाम लेते हुए धमकी दी। इसके कारण शासकीय कार्य में बाधा हुई। शासकीय कार्यों में बाधा पहुंचाने के लिए इन पर तगड़ा जुर्माने के साथ ही पंजीयन भी रद हो सकता है। राज्य जीएसटी ने व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों में जाकर पड़ताल की और कर चोरी और जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों का पालन नहीं करने पर विभाग ने दोनों फर्मों के प्रतिष्ठानों पर जांच जब्ती की कार्यवाही की।
Popular posts
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image