जब MP थे विष्णुदेव साय तब उनके घर को लोगों ने दिया था अनोखा नाम, CM ने मेडिकल कॉलेज में सुनाया किस्सा, आप भी कहेंगे वाह
रायपुरः छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च सेंटर के व्हाइट कोट सेरेमनी में शामिल हुए। इस अवसर पर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे सभी छात्रों को मरीजों की सेवा के इस कार्य में जुड़ने के लिए शुभकामनाएं दी। बच्चों को संबोधित करते हुए सीएम ने अपने सांसद के दिनों की यादों को साझा किया।
सीएम विष्णुदेव साय ने अपने सांसद रहने के दौरान के दिनों को याद किया। उन्होंने, बच्चों को बताया कि जब वे एमपी थे तब दिल्ली का नॉर्थ एवेन्यू स्थित उनका घर प्रदेश और क्षेत्र के मरीजों और उनके परिजनों के लिए दूसरा घर था। उनका घर मरीजों के लिए हमेशा खुला रहता था। ट्रीटमेंट के लिए छत्तीसगढ़ से दिल्ली आने वाले मरीज वहां रुककर अपना इलाज करवाते थे। इस दौरान लोग मुझसे कहते थे कि आपका घर मिनी एम्स है।
मरीजों की सेवा मेरा रुचिकर कार्य
सीएम साय ने बताया कि मरीजों की सेवा मेरे लिए सबसे ज्यादा रुचि का कार्य था और यह कार्य मुझे सबसे अधिक संतुष्टि प्रदान करती है। सीएम ने कहा कि मेडिकल साइंस युवाओं के लिए एक अच्छा कैरियर होने के साथ-साथ लोगों की सेवा करने का अवसर भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि जीवन सबसे अमूल्य निधि है और आप लोग अच्छे इलाज से लोगों को संजीवनी प्रदान करते हैं। इसलिए लोग डॉक्टर को भगवान की तरह मानते हैं।