गली-गली भाजपा की लहर नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब विधायक अनुज शर्मा ने बढ़ाया जोश
खरोरा नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने अध्यक्ष और पार्षद पद के प्रत्याशियों के साथ भव्य नामांकन रैली का आयोजन किया। धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने बाजे-गाजे और विशाल जनसमूह के साथ इस रैली में शिरकत कर प्रत्याशियों का मनोबल बढ़ाया। खरोरा नगरीय निकाय चुनाव के लिए अध्यक्ष पद तथा पार्षद पद के प्रत्याशियों की रैली में शामिल हो अधिकारियों के समक्ष नामांकन जमा किया। इस दौरान अध्यक्ष पद प्रत्याशी श्रीमती सुनिता अनिल सोनी, सहित क्षेत्र के पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।