मीनल चौबे ने मेयर पद के लिए दाखिल किया नामांकन, रैली में जमकर लगे नारे, सांसद ने कहा- जनता बीजेपी के साथ
रायपुर: नगर निगम रायपुर के मेयर पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी मीनल चौबे ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन करने से पहले उन्होंने रैली निकाली। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और लोग मौजूद रहे। मीनल चौबे ने पूजा करने के बाद नामांकन रैली निकाली। इस दौरान सीनियर बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल और राज्य सरकार के मंत्री रामविचार नेताम भी मौजूद थे।
रैली में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने मीनल चौबे को वोट देने की अपील की। मीनल चौबे का हर वार्ड में स्वागत किया गया। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने उनका स्वागत किया। मीनल चौबे ने भी लोगों पर पुष्प वर्षा कर लोगों का अभिवादन किया। जगह-जगह महिलाओं ने उनकी आरती उतारकर उनसे मुलाकात की।
जमकर हुई नारेबाजी
इस रैली के दौरान लोगों ने जमकर नारे लगाए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि पांच साल तक पूरे शहर को नर्क बनाने वाले कांग्रेसी मेयर और उसके पार्षदों को इस बार रायपुर की जनता हार का स्वाद चखाएगी। कांग्रेस के जितने भी मेयर हुए, उन लोगों ने विकास के नाम पर सिर्फ लूट मचाई। लोगों को मूलभूत सुविधाओं के नाम पर ठगने का काम किया। न कभी नाली की सफाई हुई और न ही शहर के गार्डेनों का रख-रखाव हुआ। वार्डों की सड़कें पांच साल से बदहाल हैं।