मां तो मां होती है! प्यासे बंदर को बोतल छीनता देख मां ने दिखाया बड़ा दिल, किया ऐसा काम कि वीडियो दिल छू लेगा
मां ममता की मूरत होती है। मां को लेकर इतनी शेरों और शायरियां और कविताएं आदि यूं ही नहीं लिखी जाती है। मां का व्यक्तित्व सच में विशाल होता है। वह अपने बच्चों के साथ-साथ हर उस बच्चे की भावना को समझ लेती है। जो भूखा या प्यासा हो, शायद इसीलिए वो मां होती है। इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां प्यासे बंदर को बोतल छीनता देख उसे अपने हाथों से पानी पिलाती है। लेकिन क्लिप की शुरुआत कुछ इस प्रकार होती है। जिससे हर किसी को लगता है कि बंदर उन स्कूली बच्चों को परेशान करने आया है। जो स्कूल बैग लेकर खड़े है। लेकिन वीडियो में आया ट्विस्ट लोगों का दिल जीत लेता है। अब यूजर्स इस पर मां के प्यार पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। ​मां का प्यार… इस वीडियो में एक नन्हे बंदर को स्कूली बच्चे के बैग के पास कूद-फान मचाए हुए देखा जा सकता है। बंदर की इस हरकत से वह छात्र भी डरा हुआ नजर आता है। बंदर उसके स्कूल बैग से पानी की बोतल निकालने की कोशिश करता नजर आता है। क्योंकि उसे प्यास लगी होती है। लेकिन जब वो ऐसा कर पाने में असफल रहता है और लगातार कोशिश कर रहा होता है। तब एक मां आती है। आंटी को ‘मां’ इसलिए भी कहां जा सकता है, क्योंकि जिस अवस्था में उस समय वह बंदर था। उसे सिर्फ एक मां ही शांत करा सकता है। जब आंटी आती है और उस बच्चे के बैग से पानी की बोतल निकालकर उस नन्हे बंदर को पानी पिलाती तो यह एक बेहद ही भावुक करने वाला क्षण होता है। ​जब चंचल बंदर भरपेट पानी पी लेता है, तो वह तुरंत अपनी जगह से उछलकर भाग खड़ा होता है। इसी के साथ करीब 34 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है। X पर इस वीडियो को @harshch20442964 ने पोस्ट करते हुए लिखा- मां के लिए दिल से रिस्पैक्ट। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 12 लाख से अधिक व्यूज और 35 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। जबकि पोस्ट पर डेढ़ सौ से ज्यादा कमेंट्स भी आए है।
Popular posts
आपके पास कितनी संपत्ति है पूरी डिटेल दीजिए’ नगर निगम के फरमान से उड़ी जनता की नींद… गलत जानकारी देने पर होगा भारी जुर्माना
Image
इनके नेताओं को दारू, कोयला, महादेव सट्टा का पैसा जमीन में खपाना था इसलिए…., मंत्री ओपी चौधरी ने क्यों कही ये बात ?
Image
तत्काल प्रभाव से हटाए गए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा के ओएसडी…
Image
अमित शाह के एयरपोर्ट पहुंचने के 3 घंटे पहले 13 IAS अधिकारियों के तबादले, निर्वाचन आयोग में भी फेरबदल
Image
जनता कांग्रेस ने कांग्रेस में विलय का रखा प्रस्ताव : अमित जोगी ने कहा- देश और प्रदेश हित में लिया निर्णय, भूपेश बघेल बोले- कांग्रेस को अमित की जरूरत नहीं है
Image