रायपुर मेयर के लिए सीमा साहू दावेदारी सबसे मजबूत है
रायपुर। राजधानी रायपुर नगर निगम महापौर के लिए आरक्षण की प्रक्रिया के बाद महिला सामान्य घोषित होते ही अब प्रत्याशी कौन को लेकर कयास लगाये जाने लगे हैं। भाजपा से सबसे मजबूत दावेदार के रूप मे 22 वर्ष पुरानी कार्यकर्त्ता दो बार की पार्षद और ओबीसी वर्ग से आने वाली और साहू समाज की सबसे बड़ा चेहरा श्रीमती सीमा साहू है, रायपुर की आबादी की बात करे तो ओबीसी वर्ग 52% से ज्यादा है और जिस समाज से श्रीमती सीमा साहू आती है उनकी आबादी रायपुर मे 32% से ज्यादा है, साहू समाज राजनीती मे जीत हार मे एक निर्णायक भूमिका निभाती है | सीमा साहू तेज तर्रार और सबसे लोकप्रिय पार्षद है ये कॉंग्रेस शासन मे पार्षद होते हुए भी अपने वार्ड के समस्याओं का निराकरण किया, महिलाओ मे बहुत ज्यादा चर्चित और पसंदीदा चेहरा इन्हे माना जा रहा है, पूर्व मे जिला मन्त्री और वर्तमान मे भाजपा रायपुर शहर की महिला अध्यक्ष है इनके नेतृत्व मे अभी वर्तमान मे हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव मे भाजपा को जिताने मे बहुत बड़ा योगदान दिया और भाजपा को अधिक वोट से जिताने मे मदद की , ये साहू समाज की प्रदेश की पदाधिकारी भी है जिससे इनकी समाज मे बहुत बड़ा पैठ है, अगर सीमा साहू को भाजपा टिकट देती है तो भाजपा की जीत की संभावना बहुत ज्यादा है, भाजपा इस बार सीमा साहू को महापौर का टिकट देने मे विचार कर रही है, काफ़ी अनुभवी और मेहनती इन्हे माना जाता है, इनके नाम पर सहमति बनने की अधिक संभावना है |
Popular posts
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image