प्रेमिका ने प्रेमी और सरपंच के सामने लिखा अपना सुसाइड नोट, जिद ऐसी थी कि बिना शादी मां बाप के करवा ली पूरी, जानें मामला
मुंगेली: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले एक युवती ने टॉयलेट क्लीनर पीकर सुसाइड कर लिया। युवती को प्रेमी से बिछड़ने के डर था। इसी बात को लेकर उनसे टॉयलेट क्लीनर पी लिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती किया था। 25 दिनों के इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि, करीब एक महीने पहले युवती ने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। हालांकि कुछ दिन बाद ही वापस आ गए। इसी बीच युवती को डर था कि उसका प्रेमी उससे बिछड़ जाएगा जिसके बाद उसने आत्महत्या करने का फैसला किया। युवती ने घर के बॉथरूम में रखे टॉयलेट क्लीनर को पी लिया। जानकारी के मुताबिक, मुंगेली के नगवा गांव की रहने वाली कीर्ति पात्रे और ललित लहरे के बीच प्रेम प्रसंग था। परिजनों ने बताया कि युवती पड़ोस में ही रहने वाले ललित लहरे के साथ दिसंबर के महीने में भाग गई थी। उसका कहीं पता नहीं चला तो थाने में शिकायत की। हालांकि तीन दिन बाद वह अपने आप वापस आ गई। वापस आने के बाद पिया जहर घऱ वापस आने के बाद युवती को डर था कि उसका प्रेमी अलग हो सकता है जिस कारण उसने जहर पी लिया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कई दिनों के इलाज के बाद भी सेहत में सुधार नहीं हुआ। उसके बाद उसका प्रेमी ललित उसे घर ले गया। युवती के लौटते ही गांव में बैठक बुलाई गई। जिसमें युवती ने प्रेमी के साथ रहने की बात कही। इसके बाद प्रेमी ने गांव के सरपंच की मौजूदगी में युवती के हाथों से ही सुसाइड नोट लिखवाया।
Popular posts
जनता कांग्रेस ने कांग्रेस में विलय का रखा प्रस्ताव : अमित जोगी ने कहा- देश और प्रदेश हित में लिया निर्णय, भूपेश बघेल बोले- कांग्रेस को अमित की जरूरत नहीं है
Image
आपके पास कितनी संपत्ति है पूरी डिटेल दीजिए’ नगर निगम के फरमान से उड़ी जनता की नींद… गलत जानकारी देने पर होगा भारी जुर्माना
Image
कड़ाके की ठंड के बीच फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 26 से 30 नवंबर तक होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image
अमित शाह के एयरपोर्ट पहुंचने के 3 घंटे पहले 13 IAS अधिकारियों के तबादले, निर्वाचन आयोग में भी फेरबदल
Image
इनके नेताओं को दारू, कोयला, महादेव सट्टा का पैसा जमीन में खपाना था इसलिए…., मंत्री ओपी चौधरी ने क्यों कही ये बात ?
Image