बढ़ सकती हैं भूपेश बघेल की बेटी की मुश्किलें? सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ था चयन, जानें क्या है मामला
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाले को लेकर सियासत तेज है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता उज्जवल दीपक ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात कर इस मामले में नया मुद्दा उठाया है। उज्जवल दीपक ने सीएम साय से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटी दीप्ति बघेल की सहायक प्राध्यापक पद पर हुए चयन की भी सीबीआई जांच की मांग की है। इसके लिए उन्होंने सीएम साय को ज्ञापन भी सौंपा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग में हुई घोटाले की सीबीआई लगातार जांच कर रही है। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है। उज्जलव दीपक ने अपने ज्ञापन में कहा- सन 2018 से लेकर 2023 तक आयोजित सभी परीक्षाएं और भर्तियों की सीबीआई से जांच करवाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने 2021 और 2022 में हुई सभी नियुक्तियों को रद्द करने की मांग की है। सीएम साय ने इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। सीजीपीएसपी के पूर्व अध्यक्ष हुए हैं गिरफ्तार छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही सीजीपीएससी को लेकर सियासत तेज हो गई थी। विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने इस घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने से वादा किया था जिसे बीजेपी ने पूरा किया। अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने इस मामले में सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया गै। इसके अलावा इस मामले में नीतेश सोनवानी, साहिल सोनवानी, श्रवण कुमार गोयल, शशांक गोयल, भूमिका कटियार समेत तत्कालीन डेप्युची एग्जाम कंट्रोलर ललित गणवीर को गिरफ्तार किया है।
Popular posts
मां मोदी कैबिनेट में थीं मंत्री, सीएम की रेस में भी था नाम, अब बेटी निर्दलीय लड़ रही जिला पंचायत का चुनाव
Image
11 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज व दफ्तर, जानें वजह
Image
हाथ में स्टीयरिंग, दिमाग पर नशा... ड्राइविंग सीट पर युवक की गोद में बैठी रशियन ने भारत सरकार लिखी कार से बरपाया कहर
Image
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत का बड़ा सियासी बयान, बोले- टीएस सिंहदेव की अगुवाई में लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
Image
सीएम साय का रोड शो शुरू : राजधानी में महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ खुली जीप पर निकले, कई दिग्गज नेता भी मौजूद
Image