बढ़ सकती हैं भूपेश बघेल की बेटी की मुश्किलें? सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ था चयन, जानें क्या है मामला
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पीएससी घोटाले को लेकर सियासत तेज है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के नेता उज्जवल दीपक ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात कर इस मामले में नया मुद्दा उठाया है। उज्जवल दीपक ने सीएम साय से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बेटी दीप्ति बघेल की सहायक प्राध्यापक पद पर हुए चयन की भी सीबीआई जांच की मांग की है। इसके लिए उन्होंने सीएम साय को ज्ञापन भी सौंपा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग में हुई घोटाले की सीबीआई लगातार जांच कर रही है। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है। उज्जलव दीपक ने अपने ज्ञापन में कहा- सन 2018 से लेकर 2023 तक आयोजित सभी परीक्षाएं और भर्तियों की सीबीआई से जांच करवाई जाए। इसके साथ ही उन्होंने 2021 और 2022 में हुई सभी नियुक्तियों को रद्द करने की मांग की है। सीएम साय ने इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। सीजीपीएसपी के पूर्व अध्यक्ष हुए हैं गिरफ्तार छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद से ही सीजीपीएससी को लेकर सियासत तेज हो गई थी। विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने इस घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने से वादा किया था जिसे बीजेपी ने पूरा किया। अब इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने इस मामले में सीजीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी को गिरफ्तार किया गै। इसके अलावा इस मामले में नीतेश सोनवानी, साहिल सोनवानी, श्रवण कुमार गोयल, शशांक गोयल, भूमिका कटियार समेत तत्कालीन डेप्युची एग्जाम कंट्रोलर ललित गणवीर को गिरफ्तार किया है।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image