अजब-गजब: श्रीमती को बना दिया श्रीमान.. महिला आरक्षित सीट में पुरुष प्रत्याशी का नाम देख लोग हुए हैरान
छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने एक के बाद एक उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इस बीच दोनों की सूची में श्रीमती को श्रीमान बना देने का मामला खुर्खियों में रहा..
राजनीति गलियारों में भाजपा-कांग्रेस की ओर से जारी सूची में टाइपिंग मिस्टेक की चर्चा ने जोर पकड़ा हुआ है। हालांकि गलती सामने आने के बाद भाजपा-कांग्रेस दोनों ने अपनी गलती सुधार ली है, लेकिन इनका स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ और दोनों दल इस पर चुटकी लेते दिखाई दिए।
दरअसल, इसकी शुरुआत वित्त मंत्री ओपी चौधरी की एक सोशल मीडिया में की गई पोस्ट से हुई। इसमें वित्त मंत्री ने कांग्रेस की सूची पोस्ट किया और लिखा है कि कांग्रेस ने बरमकेला नगर पंचायत की महिला सीट पर मनोहर नायक को उमीदवार घोषित कर दिया है। लगता है कोई टाइपिंग एरर है। उन्होंने इस पोस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट को भी टैग किया गया।
फिर कांग्रेस ने निकाली गलती
इसके बाद वित्त मंत्री की पोस्ट के बाद कुछ लोगों ने भाजपा की सूची में भी गलतियां निकाल ली। भाजपा की तरफ से जारी सूची में एक पुरुष प्रत्याशी के नाम के आगे श्रीमती लिख दिया गया था। वहीं एक महिला प्रत्याशी के नाम के सामने श्रीमती के स्थान पर सुश्री लिख दिया गया था। इसी तरह एक महिला प्रत्याशी के साथ उनके पति का नाम गलत लिख गया था।