PM मोदी से मिलीं हेमबती: सीएम ने VIDEO शेयर कर लिखा, जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव की बिटिया हेमबती को उनकी उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नेे अपने हाथों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया था। जिसके बाद हेमबती ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कहा था कि, मैं जूडो में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लाई और आगे अब मैं ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम रोशन करना चाहती हूं। इस मुलाकात का वीडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट किया है। सीएम साय ने किया ट्वीट सीएम साय ने अपने ट्वीट में लिखा कि, जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का। फिर देखना फिजूल है कद आसमान का। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बस्तर की होनहार बेटी, राष्ट्रीय जूडो 'खिलाड़ी, 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार - 2024" से सम्मानित हेमबती नाग से स्नेहिल संवाद कर बिटिया का उत्साहवर्धन किया है। उन्होंने आगे लिखा कि, बिटिया ने अपनी इस उपलब्धि से समस्त प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है और उसका लक्ष्य ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करना है। माँ दंतेश्वरी से बिटिया हेमबती नाग के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। मुख्यमंत्री ने हेमबती से की थी मुलाकात छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज राष्ट्रीय जूडो खिलाड़ी हेमबती नाग ने मुलाकात की। कोंडागांव की बिटिया हेमबती को उनकी उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नेे अपने हाथों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया है। हेमबती नाग ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी। हेमबती नाग ने कहा कि, देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीतकर लाना उसका सपना है। यह सुन कर मुख्यमंत्री ने हेमबती को शाबाशी दी। इस सपने को पाने के लिए लगातार मेहनत करने की समझाईश दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि, राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
Popular posts
छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेता को कोर्ट ने भेजा जेल, जमानत याचिका खारिज… इस राजनीतिक मामले में बड़ा झटका
Image
छत्तीसगढ़ के इस तेजतर्रार IPS को मोदी सरकार का बुलावा.. संभालेंगे NSG में SP की जिम्मेदारी, जानें उनके बारें में..
Image
आपस में टकराई पंडित धीरेंद्र शास्त्री के काफिले की गाड़ियां, कार में सवार थे बाबा बागेश्वर और सरोज पाण्डेय, देखें घटना
Image
प्रदेश के इन इलाकों में लुढ़केगा पारा, नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर, छुट्टी के लिए करना होगा आनलाइन आवेदन, जल्द लागू होगा नियम
Image