टीचर के 14 साल के बेटे ने लगाई फांसी, मां बोली- स्कूल से आने के बाद चुप था बेटा
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम उमरादाह में संचालित ब्लेज एकेडमी स्कूल के कक्षा आठवीं के छात्र सैय्यद तौसिफ ने स्कूल से घर आने के बाद अपने कमरे में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। बेटे की मौत के बाद माता-पिता ने पुलिस विभाग से स्कूल प्रबंधन व प्राचार्य से पूछताछ कर जांच करने की मांग की। उनका कहना था कि ऐसा क्या हुआ, जो स्कूल से आने के बाद उसने यह कदम उठा लिया। प्राचार्य ने फोन रिसीव नहीं किया मामले में स्कूल की प्राचार्य रीना थामस से मोबाइल फोन से दो बार संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। मामले की विवेचक एएसआई कमला यादव ने बताया कि इस मामले में बच्चे के पिता से पूछताछ की गई है। जांच चल रही है। स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य से भी जानकारी ली जाएगी। पिता घर आए तो खिड़की से देखा बेटा फांसी पर लटका था पिता एसके आसिफ रिजवी ने बताया कि वह शिक्षक है। शाम को जब वे स्कूल से घर पहुंचे तो बेटे के बारे में पूछा। कमरे में होने की जानकारी दी, लेकिन कमरा अंदर से बंद था। आवाज देने के बाद भी कोई आवाज कमरे से नहीं आई तो देखा कि उनका बेटा फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। दरवाजा तोड़कर पुलिस को सूचना दी। मां ने कहा-स्कूल से आने के बाद गुमशुम था बेटा, खाना खिलाने के बाद पढ़ने कहा मां रजिया परवीन ने कहा कि सोमवार को जब वह स्कूल से घर आया तो गुमशुम था। पूछने पर भी कुछ नहीं बताया। खाना खिलाने के बाद वह कमरे में जाकर पढ़ने कहा। फिर उसने दरवाजा बंद कर दिया और मैं सिलाई करने लग गई। स्कूल में बेेटे के साथ कुछ हुआ होगा पिता एसके आसिफ रिजवी व मां रजिया परवीन ने कहा कि कहीं न कहीं स्कूल में उनके बेटे के साथ कुछ हुआ है। तभी वह गुमशुम था। कड़ी जांच कर प्राचार्य से पूछताछ की जाए, जिससे वास्तविकता सामने आ सके। अब जांच के बाद पता चलेगा कि आत्महत्या की वजह क्या थी।
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image