प्रचार करने गए थे पूर्व डेप्युटी सीएम, बच्चों ने देखा तो घेर लिया, बातें की फिर थमा दिया कॉपी-पेन, जानें क्या लिखवाया
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों नगरीय निकाय चुनाव चल रहे हैं। नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वहीं, अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए सीनियर नेताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है। मंगलवार को राज्य के पूर्व डेप्युटी सीएम टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। टीएस सिंहदेव जैसे ही अंबिकापुर के वार्ड नंबर 18 में पहुंचे उन्हें छोटे बच्चों ने घेर लिया। हालांकि टीएस सिंहदेव भी बच्चों के साथ खड़े होकर बातें करने लगे।
टीएस सिंह देव अंबिकापुर नगर निगम चुनाव के प्रचार के लिए वार्ड क्रमांक 18 पर पहुंचे थे। यहां पूर्व उपमुख्यमंत्री को उनके नन्हे-मुन्ने प्रशंसकों से घेर लिया। अपने नेता को अपने पास देखकर बच्चे बेहद खुश नजर आए। टीएस सिंहदेव ने भी एक-एक करके सभी बच्चों से बातें की। सिंहदेव से बच्चों ने सवाल भी किए और मुस्कुराते हुए टीएस बाबा ने उनके जवाब दिए। इसके बाद बच्चे कॉपी पेन लेकर पहुंच गए।
ऑटोग्राफ लेने की लगी लाइन
अपने 'महाराज' और नेता से ऑटोग्राफ लेने के लिए बच्चों की लाइन लग गई। एक-एक करके बच्चे टीएस सिंहदेव को कॉपी पेन पकड़ाते गए और उनसे ऑटोग्राफ लेते गए। इस दौरान टीएस सिंहदेव काफी खुश नजर आए। वह बच्चों का नाम पूछकर कॉपी में लिख रहे थे। हालांकि इस दौरान उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी बच्चों से कह रहे थे कि अब बस रहो। लेकिन टीएस बाबा ने उन्हें रोक दिया और बच्चों से जमकर बातें कीं।