नगरीय निकाय में करारी हार के बाद क्या बोल गए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, बता दिया क्यों हुई हार
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने चुनाव प्रक्रिया में ईवीएम मशीनों के इस्तेमाल को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए हैं। दीपक बैज ने कहा कि शुरुआत में सरकार ने चुनाव बैलेट पेपर पर कराने की बात कही थी, जिसका उन्होंने स्वागत भी किया था। लेकिन बाद में अचानक सरकार ने यू-टर्न लेते हुए ईवीएम से चुनाव कराना शुरू कर दिया। इससे पारदर्शिता और विश्वसनीयता को लेकर कई चिंताएं पैदा हो गई हैं। दीपक बैज ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कई जगह ईवीएम मशीनें खराब होने की घटनाएं सामने आईं। उन्होंने कहा, “हमने शुरुआत में बैलेट पेपर में चुनाव कराने का समर्थन किया था, क्योंकि यह तरीका अधिक पारदर्शी और विश्वसनीय माना जाता है। लेकिन फिर सरकार ने अचानक अपनी नीति बदल ली और ईवीएम से चुनाव कराने का निर्णय लिया।” उन्होंने कहा कि इस बदलाव के कारण ही पूरे देश में, खासकर तमाम विपक्षी दलों, सुप्रीम कोर्ट के वकीलों और बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी का आरोप उठाया जा रहा है। कमियों को इशारा करता है उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए चुनाव में कई बार देखा गया कि महापौर और पार्षद का एक ही ईवीएम मशीन में चुनाव हो रहा है। इसके अलावा, मशीन का हैंग होना, वीवीपैट पर्ची का न होना खामियों की ओर इशारा करता है। तकनीकी खराबियों के चलते कुछ मशीनें तो पूरी तरह से बंद भी हो गईं। दीपक बैज ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में मतदाता भ्रमित हो जाते हैं और चुनाव की निष्पक्षता पर प्रश्नचिन्ह लग जाता है। बोले, “सवाल कल भी थे, आज भी हैं और सवाल आने वाले कल में भी रहेंगे।”