पार्टी में कद बढ़ा, नई जिम्मेदारी मिली पर अपने ही घर में हो गया खेल, भूपेश बघेल ने सोचा भी नहीं होगा ऐसा मिलेगा रिटर्न गिफ्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। भूपेश बघेल को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है। उन्हें पंजाब का प्रभार भी सौंपा गया है। इस संबंध में शुक्रवार को लेटर जारी किया गया। भूपेश बघेल ने भी जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। हालांकि अगले ही दिन शनिवार को उन्हें बड़ा झटका लगा। उनके गढ़ पाटन में कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ी। दरअसल, शनिवार को छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के रिजल्ट घोषित हुए जिसमें कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। भूपेश बघेल की पाटन विधानसभा की दो नगर पंचायत और एक नगर पालिका में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस पाटन नगर पंचायत का चुनाव हार गई। इसके अलावा कांग्रेस को अमलेश्वर और कुम्हारी में भी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दुर्ग नगर निगम में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। यहां बीजेपी को मेयर पद पर जीत मिली है। नहीं सोची होगी ऐसी हार छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे। पाटन विधानसभा सीट में उन्होंने बीजपी नेता विजय बघेल को चुनाव हराया था। उसके बाद लोकसभा के चुनाव हुए। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 11 में से केवल 1 सीट ही जीत पाई। भूपेश बघेल खुद राजनांदगांव लोकसभा सीट से अपना चुनाव हार गए। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भी कांग्रेस की हार गई थी। अब निगम चुनावों में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image