युवक ने बकरी के साथ किया दुष्कर्म, फिर गला दबाकर की हत्या
पूर्णिया जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है, जहां शराब के नशे में धूत एक युवक ने बकरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद युवक ने बकरी की गला दबाकर हत्या कर दी. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं, बकरी मालिक के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. आरोपी युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामला केनगर थाना क्षेत्र के बिठनौली पश्चिम पंचायत स्थित विनोवानगर के लिबरी बहियार की है. गला घोंटकर मार डाला घटना के संबंध बकरी मालकिन ने बताया कि दोपहर 2 बजे बकरी को रस्सी से खूंटे में बांधकर अपने घर में काम कर रही थी. जब बाहर आई, तो खूंटे से बंधी बकरी गायब थी. बकरी गायब होने पर आसपास खोजबीन की गई, परन्तु कहीं पता नहीं चल पाया. आसपास नहीं मिलने पर लिबरी बहियार में खोजबीन करने लगी, तो देखा कि युवक मकई खेत में मेरी बकरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा है. जैसे ही मुझ पर उसकी नजर पड़ी, तो आरोपी ने बकरी का गला घोंट दिया, जिससे बकरी की मौत हो गई. बकरी मालकिन जब रोने लगी, तो बहियार में काम कर रहे स्थानीय लोग वहां जुट गये. जमकर की पिटाई ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसकी पहले जमकर पिटाई की. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों के द्वारा किये गये मारपीट में युवक घायल हो गया. केनगर थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पुलिस 112 को भेज कर थाना लाया गया है. फिलहाल युवक को केनगर पीएचसी में इलाज करवाया गया है. वहीं, बकरी मालिक ने पुलिस को लिखित आवेदन दिया है, जिसमें युवक पर घटना का अंजाम देने का आरोप लगाया है. अब पुलिस कार्रवाई कर रही है.
Popular posts
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image
भारत के वैश्विक मंच पर बढ़ती प्रतिष्ठा और सम्मान का प्रमाण है विधायक अनुज शर्मा
Image