शराब घोटाले में एजाज ढेबर से पूछताछ, EOW ने भेजा था नोटिस, जेल में बंद हैं पूर्व मेयर के भाई
रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी के साथ-साथ ईओडब्ल्यू भी लगातार कार्रवाई कर रही है। बुधवार को रायपुर के पूर्व मेयर एजाज ढेबर ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचे हैं। उनसे शराब घोटाले में पूछताछ हो रही है। ईओडब्ल्यू और एसीबी ने एजाज ढेबर के करीबियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। ईओडब्ल्यू ने 7 फरवरी को पूछताछ के लिए एजाज ढेबर को नोटिस जारी किया था। हालांकि नगरीय निकाय चुनाव में बिजी होने के कारण ढेबर ने समय की मांग की थी।
दो साल पहले भी हुई थी पूछताछ
11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग होने के बाद एजाज ढेबर 12 फरवरी को पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू के रायपुर स्थिति दफ्तर पहुंचे। माना जा रहा है कि जेल में बंद आरोपियों से सुराग मिलने के बाद एजाज ढेबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दो साल पहले भी शराब घोटाले को लेकर ईओडब्ल्यू ने एजाज ढेबर से पूछताछ की थी। ईओडब्ल्यू के नोटिस को लेकर एजाज ढेबर ने कहा था कि नगरीय निकाय चुनाव को प्रभावित करने के लिए यह नोटिस जारी किया गया है।
जेल में हैं ढेबर के भाई
शराब घोटाले में पूर्व मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर पहले ही जेल में हैं। जांच एजेंसियों ने अनवर ढेबर को शराब घोटाले का मास्टरमाइंड माना है। अनवर ढेबर अभी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है।