एएसआई ने डांटा तो भड़क गया आरक्षक, एक के बाद एक 20 राउंड फायरिंग कर सुला दी मौत की नींद
रायपुर : आईटीबीपी के 38वीं बटालियन कैंप में फायरिंग कर एएसआई की हत्या से जुड़े मामले में अहम जानकारी सामने आई है. एएसआई देवेंद्र कुमार दहिया (56 साल) पर आरक्षक सरोज यादव (32 साल) ने 20 राउंड फायरिंग कर उनकी जान ले ली. आज सुबह एएसआई ने आरक्षक को मॉर्निंग परेड की ड्यूटी के दौरान फटकार लगाई थी. इससे आक्रोशित होकर आरक्षक ने एएसआई पर गोलियां बरसा दी. फायरिंग के दौरान कैंप में मौजूद जवान अपनी जान बचाने के लिए जमीन पर लेट गए. इसके बाद जवानों ने कड़ी मशक्कत से आरोपी को पकड़कर रस्सी से बांधा और पुलिस के हवाले कर दिया. एएसपी कीर्तन राठौर ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि थाना खरोरा अंतर्गत आईटीबीपी के 38वीं बटालियन कैंप में सुबह 9 बजे के करीब आरक्षक सरोज यादव ने एएसआई देवेंद्र कुमार दहिया को इंसास राइफल से गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है. इंसास राइफल से 20 राउंड गोली चली है. घटना के बाद एफएसएल और बैरिस्टिक टीम को मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि “शुरूआती पूछताछ में सामने आया कि आरक्षक को मॉर्निंग परेड की ड्यूटी में लगाया गया था. इस दौरान ASI देवेंद्र ने आरक्षक सरोज को डांट लगा दी थी. इससे आक्रोशित होकर आरक्षक द्वारा गोली चलाया जाना पता चला है. घटना की विस्तृत जांच जारी है. मामले में आगे की पूछताछ और पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
Popular posts
बीजेपी विधायक की बेटी समेत 12 दुकानों पर नगर पालिका ने जड़ा ताला, बकाया राशि वसूली को लेकर की गई कार्रवाई
Image
प्रेमानंद महाराज के लिए मुस्लिम समाज ने की दुआ: स्वास्थ्य लाभ के लिए दरगाह पर चढ़ाई चादर, कुरान की तिलावत कर मांगी लंबी उम्र
Image
आंखों से होते हुए दिमाग में घुसी घंटी, डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला
Image
ड्राइवरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, बस, ऑटो समेत मालवाहकों की थमी रफ्तार, जानिए क्या है मांगे
Image
‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ गाने पर हथियारों के साथ बदमाशों ने Reel बनाकर किया वायरल, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस
Image