31 मार्च से पहले नक्सलमुक्त होगा देश, एनकाउंटर में 22 नक्सलियों के ढेर के बाद अमित शाह ने बताई खात्मे की डेडलाइन
नक्सल मुक्त बस्तर अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर में आज जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में 24 नक्सलियों को मार गिराया है। बता दें कि आज बस्तर के दो अलग-अलग इलाकों में मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक डीआरजी जवान भी शहीद हो गया है। फिलहाल सर्चिंग जारी है। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जवानों की सफलता को लेकर खुशी जताते हुए 22 नक्सलियों को मार गिराने को ‘बड़ी सफलता’ करार दिया है। इसके साथ ही उन्होंने सुरक्षाबलों के अगले बड़े ऑपरेशन का इशारा भी किया। बीजापुर जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए। वहीं कांकेर जिले में चार और नक्सलियों का सफाया किया गया। हालांकि इस ऑपरेशन में एक जवान की भी जान गई। ये घटनाएं छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी मानी जा रही हैं, और अमित शाह का कहना है कि यह नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक कदम साबित हो सकता है। शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए।’ शाह ने कहा कि ‘मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है।’