रायगढ़ में दो युवकों की दर्दनाक मौत.. खेत में दवा छिड़कांव करने पहुंचे, पैरों से छू गया बिजली का टूटा तार
रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के रेंगालपाली गांव में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां खेत में दवा का छिड़काव करने गए दो युवक करंट की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे। यह घटना पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फ़ैल गई है। क्या है पूरा मामला ? मिली जानकारी के अनुसार, दो युवक सीताराम सिदार एवं सुभाष निषाद खेत में फसल पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करने गए थे। खेत में पहले से टूटे हुए बिजली के तार पड़े थे, जिनसे अनजान दोनों उसकी चपेट में आ गए। करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन के उच्च अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। 1. इस तरह के हादसों से बचने के लिए क्या सावधानियां बरतनी चाहिए? खेतों में काम करने से पहले बिजली के तारों की स्थिति जांचें। बिजली विभाग को तुरंत सूचना दें यदि कोई टूटा हुआ तार नजर आए। खेतों में काम करते समय रबर के जूते और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें। 2. अगर कोई करंट की चपेट में आ जाए तो क्या करना चाहिए? बिजली के मुख्य स्रोत को तुरंत बंद करें। लकड़ी या प्लास्टिक की चीज से व्यक्ति को तार से अलग करें। बिना देर किए चिकित्सा सहायता के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाएं। 3. क्या सरकार इस तरह की घटनाओं पर मुआवजा देती है? हां, यदि घटना बिजली विभाग की लापरवाही से हुई हो तो प्रभावित परिवार को मुआवजा मिल सकता है। पीड़ित परिवार स्थानीय प्रशासन या बिजली विभाग से सहायता के लिए आवेदन कर सकता है।