‘कवासी लखमा पर डाला जा रहा भाजपा में शामिल होने का दबाव’.. जानें नेता प्रतिपक्ष महंत ने आखिर क्यों कही ये बात
रायपुरः CG Politics : 2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में जेल भेजे गए पूर्व आबकारी मंत्री एवं कोंटा के कांग्रेस विधायक कवासी लखमा से ईओडब्ल्यू ने दो दिन अलग-अलग बिंदुओं पर पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक कवासी लखमा से नक्सल फंडिंग को लेकर भी सवाल पूछे गए हैं। इस मामले को लेकर सियासत भी गर्म हो रही है। मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कहा कि मेरे पास भी इस तरह की बातें सामने आई है। सच्चाई क्या है, जानकारी लेने के बाद कुछ कहूंगा। कवासी लखमा पर किसी का नाम लेने का दबाव डाला जा रहा है। भाजपा में शामिल होने का पर भी जोर दिया जा रहा है। वहीं मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि नक्सलियों को फंडिंग हुई होगी तो दुर्भाग्य जनक है। पूरी जानकारी आएगी तब कुछ कहना उचित होगा।किसी पर कोई दबाव नहीं बनाया जाता है। कवासी लखमा से जेल में मिलने कोई नहीं गया था। बता दें कि कवासी लखमा को 15 जनवरी को ED ने गिरफ्तार किया था। दो बार पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा गया। गिरफ्तारी के बाद ED ने 7 दिन कस्टोडियल रिमांड पर रखकर पूछताछ की। 21 जनवरी से 4 फरवरी तक उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया और फिर 18 फरवरी तक रिमांड बढ़ाई गई। फिलहाल वे रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। पिछली सुनवाई में सुरक्षा कारणों से उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था। अब EOW की पूछताछ के बाद इस मामले में और नए खुलासे होने की संभावना है।
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image