लखनलाल का मंत्री पद जाएगा...इनका रहेगा, सामने आया बीजेपी नेता का ऑडियो, भाजपा ने मिनिस्टर को दिया था नोटिस
• devendra kumar
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा नगर निगम में सभापति के पद पर बीजेपी की हार से बाद सियासत तेज है। इसी बीच कोरबा जिले का एक ऑडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन को मंत्री पद से हटा दिया जाएगा। यह दावा किया जा रहा है कि जो ऑडियो वायरल हुआ है वह बीजेपी नेता का है। इस ऑडियों में तीन लोग आपस में चर्चा कर रहे हैं। जिसमें दो लोग मंत्री लखनलाल देवांगन के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं।
क्या है वायरल ऑडियो में
वायरल ऑडियो में कहा जा रहा है कि लखनलाल देवांगन का मंत्री पद जाएगा, लेकिन अरुण साव का तो रहेगा। इसके लिए करीब 1 लाख रुपए में डील हो रही है। ऑडियो वायरल होने के बाद बीजेपी पार्षद लामबंद हो गए हैं। बीजेपी पार्षदों ने इस मामले में थाने में शिकायत की है। पार्षदों का कहना है कि जो लोग साजिश कर रहे हैं वह मंत्री लखनलाल देवांगन पर गोली चलवा सकते हैं। बीजेपी पार्षदों ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
वायरल ऑडियो में चर्चा कर रहा एक व्यक्ति कहता है कि चिंता की कोई बात नहीं है, जो पार्षद हितानंद के पक्ष में बयान देंगे, उसके लिए हम खड़े हैं। लखनलाल का मंत्री पद तो जाएगा, लेकिन अरुण साव तो रहेगा। उस पार्षद के वार्ड में पूरा काम होगा, फायदा होगा।
