टील एवं ट्यूब फैक्ट्री में एंड वायर मशीन फिटिंग करने के दौरान मौत
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28. 2.25 के करीबन 14:30 बजे दोपहर ग्राम कुथरेल स्थित संभव स्टील एवं ट्यूब फैक्ट्री में एंड वायर मशीन फिटिंग करने के दौरान फिटर मैकेनिक बिनीत शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 29 वर्ष पता ग्राम इटहरी थाना रसूलपुर जिला छपरा बिहार हल संभव स्टील एंड ट्यूब फैक्ट्री कुथरेल के ऊपर मशीन फिटिंग के दौरान मशीन गिरने से बिनीत शर्मा के सिर में चोट लगने से मौत हो गया जिसका पीएम दिनांक 1.3.2025 को एम्स हॉस्पिटल रायपुर में किया गया पीएम पश्चात संभव फैक्ट्री वाले उसके परिवार वालों को 10 लाख का चेक तथा ₹100000 नगद प्रदान किया गया एवं उक्त मृतक के परिवार वालों को 15 लाख का इंश्योरेंस देने का आश्वासन दिए हैं