वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे बजट, महतारी वंदन योजना से लेकर किसानों तक, जानें क्या होगा खास
रायपुर. छत्तीसगढ़ की साय सरकार कल यानी 3 फरवरी को अपना दूसरा पूरा बजट पेश करने जा रही है. यह प्रदेश का 24वां बजट होगा. वित्त मंत्री ओपी चौधरी विधानसभा में बजट पेश करने वाले हैं. इस बार बजट का साइज करीब 1 लाख 60 हजार करोड़ रुपये की रहने की संभावना है. पिछले साल के 1,47,000 करोड़ की तुलना में लगभग 10 फीसदी ज्यादा हो सकता है.
ऐसी संभावना है कि साय सरकार इस बजट में महिलाओं, युवाओं, किसानों और आदिवासी वर्ग के लिए खास ऐलान कर सकती है. इसके अलावा सरगुजा और बस्तर के विकास, टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी सरकार का फोकस हो सकता है.
2000 में पेश किया गया था पहला बजट
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पहला बजट साल 2000 में पेश किया गया था. इस बजट का आकार सिर्फ 5,700 करोड़ रुपये था. अब 25 सालों में यह 30 गुना बढ़कर 1,60,000 करोड़ रुपये तक का हो सकता है.