स्थिति बेहतर हुई है', पहले की सरकारों ने नहीं लिया एक्शन, टीएस बाबा ने इशारों में किस पर साधा निशाना
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई की तारीफ की है। सिंहदेव ने कहा- अब स्थिति बेहतर हुई है। टीएस सिंहदेव ने कहा कि नक्सलियों का मामला कानून-व्यवस्था से संबंधित है और राज्य तथा केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है। पिछले कई दशकों से सरकारें नक्सलवाद पर प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रही थीं और अब स्थिति बेहतर हुई है, क्योंकि पर्याप्त सैनिक बल इलाके में तैनात हैं। टीएस सिंहदेव ने कहा कि नक्सल विचारधारा से जुड़े लोग हिंसा के माध्यम से अपनी बात मनवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने लगातार कार्रवाई कर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पंजाब में सरकार द्वारा किसानों पर की गई कार्रवाई पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में शांतिपूर्वक विरोध करने का अधिकार हर नागरिक को है, जब तक कि वे कानून को अपने हाथ में नहीं लेते। किसी भी सरकार को लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन करते हुए जनता के अधिकारों का सम्मान करना चाहिए। बस्तर में हुई थी कार्रवाई बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 30 नक्सली मारे गए। इस दौरान एक जवान भी शहीद हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में तथा कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया। उन्होंने कहा कि बीजापुर जिले में 26 नक्सली मारे गए और एक जवान की भी मृत्यु हो गई, जबकि कांकेर जिले में चार अन्य नक्सली मारे गए।
Popular posts
बस के सामने बाइक पर स्टंटबाजी करना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने निकाली हीरोपंती
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image