भारत की जीत का जोरदार जश्न, छत्तीसगढ़ के आसमान में दिखी रंग-बिरंगी आतिशबाजी
देश में चार दिन बाद होली मनाई जाएगी, लेकिन दुबई स्टेडियम में टीम इंडिया ने रविवार को ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर 140 करोड़ देशवासियों को खुशियों के रंगों से सराबोर कर दिया।
भारतीय टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर न केवल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता, बल्कि 12 साल के सूखे को भी खत्म कर दिया।
इसके बाद दुबई से लेकर भारत तक जश्न का दौर शुरू हो गया। इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की टीम को 251 रनों पर रोक लिया। इसके बाद रोहित शर्मा (76) की ताबड़तोड़ पारी की मदद से 49वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
चैंपियंस ट्रॉफी के टीम इंडिया के जीतने की खबर जैसे ही रविवार को रायपुरराइट्स ने सुनी, उसी समय सड़कों पर उतरकर होली और दिवाली जैसा जश्न मनाने लगे।
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने विनिंग चौका जड़कर देशवासियों को जश्न मनाने का अवसर दिया। दुबई में खेले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, इसके साथ ही एक और आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
जधानी के हर्दय स्थल कहे जाने वाले जयस्तंभ में टीम इंडिया के प्रशंसकों का हुजूम देखते ही बनता था। हर तरफ इंडिया..इंडिया…गूंज रहा था। शहरवासी टीम इंडिया की जर्सी पहले भी ट्रॉफी के जीतने के जश्न में डूबे दिखे।
प्रशंसकों ने जमकर पटाखे फोड़े। दुबई में ट्रॉफी जीत और तिरंगा लहराकर टीम इंडिया ने होली व दिवाली से पहले ही प्रशंसकों को जश्न में डूबाने का शानदार मौका दिया…टीम इंडिया के प्रशंसक परिवार से साथ जयस्तंभ पर पहुंचकर जश्न मनाया।