होली के दिन भी जारी रहेंगी मेकाहारा में आपातकालीन सेवाएं.. CM साय के निर्देश पर अधीक्षक ने जारी किया आदेश
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल और स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के दिशानिर्देश पर होली के मद्देनजर अम्बेडकर अस्पताल में विशेष चिकित्सा उपाय किए गए हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने सभी डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल कर्मियों और संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत इलाज मुहैया कराया जा सके। आपातकालीन सेवाएं चौबीसों घंटे रहेंगी उपलब्ध होली के दौरान किसी भी दुर्घटना या आकस्मिक चिकित्सा आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आपात चिकित्सा सेवाओं को 24×7 संचालित रखने के निर्देश दिए गए हैं। चूंकि 14 मार्च को शासकीय अवकाश रहेगा, इसलिए ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, लेकिन इमरजेंसी वार्ड, ट्रॉमा सेंटर और अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सा इकाइयां पूरी क्षमता से कार्यरत रहेंगी। आपातकालीन वार्डों में जीवन रक्षक दवाओं, आवश्यक उपकरणों और संसाधनों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सभी डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है, जिससे मरीजों को तत्काल चिकित्सा सहायता मिल सके। ट्रॉमा एवं इमरजेंसी यूनिट को किया गया सशक्त होली के दौरान संभावित सड़क दुर्घटनाओं, जलने, झगड़े या अन्य स्वास्थ्य आपात स्थितियों को ध्यान में रखते हुए ट्रॉमा और इमरजेंसी यूनिट को विशेष रूप से मजबूत बनाया गया है। मेडिकल स्टाफ को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहने को कहा गया है। अस्पताल प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि होली के दौरान सतर्क रहें और किसी भी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में तत्काल अस्पताल की आपातकालीन सेवाओं का लाभ उठाएं।
Popular posts
भूपेश बघेल से संबंधों को लेकर खुलकर बोले टीएस​ सिंहदेव, सत्ता में बाहर जाने के दो साल बाद किया सनसनीखेज खुलासा
Image
कुत्तों ने मां जूली की मौत का लिया बदला, नाग-नागिन के साथ हुई भयानक लड़ाई, नागिन ने भी किया हमला, फिल्मी सीन जैसा वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Image
युवती बोली- …तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं? फिर साथ रहे 2 युवकों ने सीने में चाकू घोंपकर की हत्या, युवती गिरफ्तार
Image
स्काउट-गाइड अध्यक्ष को लेकर विवाद : शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव बोले – बृजमोहन अग्रवाल बड़े भैया हैं, मुलाकात कर दूर करुंगा नाराजगी
Image
पत्नी से हंसी-मजाक करने पर मर्डर… पड़ोसी को कुल्हाड़ी से काट डाला, सनकी पति गिरफ्तार
Image