ED Raid: पूर्व CM भूपेश बघेल के बंगले मंगाई गई नोट गिनने की मशीन, जारी है कार्रवाई…
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर जारी ईडी की छापेमारी कार्रवाई जारी है. भूपेश बघेल के समर्थकों के विरोध-प्रदर्शन के बीच घर में ईडी और बैंक के अधिकारी नोट गिनने की मशीन लेकर पहुंचे हैं, जिससे कई सवाल जन्म ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार, ई़डी की टीम पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर से 6 अलग-अलग मोबाइल फोन के डिटेल्स खंगाले रही है. इसके अलावा डिजिटल ट्रांजेक्शन के हिसाब भी ईडी के अफसर निकाल रहे हैं. साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों का जब्त भी किया है. जानिए दिनभर का घटनाक्रम बता दें कि सुबह करीबन 6.30 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-3 पदुम नगर स्थित निवास पर चार गाड़ियों में ईडी के अधिकारियों ने दबिश दी. केवल भूपेश बघेल के ही निवास पर नहीं बल्कि उनके बेटे चैतन्य बघेल के करीबियों के ठिकानों पर ईडी की टीम ने सुबह-सुबह दस्तक दी. इस खबर के फैलते ही रायपुर से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई. आनन-फानन में भूपेश बघेल के समर्थकों का घर के सामने जुटना शुरू हो गया. सूरज से आसमान पर चढ़ते-चढ़ते भूपेश बघेल के निवास पर समर्थकों का जमावड़ा बढ़ गया, और भाजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई. दोपहर तक भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल में रहे पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के अलावा रायपुर, दुर्ग-भिलाई से छोटे-बड़े नेता उनके घर में जुट गए. इधर विधानसभा में आज प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने हंगामा मचाया. इसके बाद तमाम कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल के निवास के लिए कूच किया. दिल्ली में भी भूपेश बघेल के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई से हलचल मची रही. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पवन खेड़ा ने वीडियो बयान जारी कर यहां तक कह दिया कि ईडी भारतीय जनता पार्टी का एक अंग बन कर जिस तरह का काम कर रही है, यह भुला नहीं जाएगा, हम भी याद रखेंगे.
Popular posts
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.. इन 13 जिलों में अगले 24 घण्टों में होगी मूसलाधार बारिश,