ऐ सिपाही! ठुमका नहीं लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे… बिहार के Ex CM लालू के बेटे ने दी पुलिस कॉन्सटेबल को दी धमकी
होली के रंगारंग त्योहार के बीच बिहार (Bihar Politics) की राजनीति में एक नया विवाद गरमा गया है। इस बार विवाद का केंद्र बने हैं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav)। होली के एक समारोह में तेज प्रताप ने अपने सरकारी आवास पर सुरक्षा में तैनात पुलिस कॉन्सटेबल दीपक को मंच से ठुमका लगाने का आदेश दिया और धमकी दी कि अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा। तेज प्रताप का यह बयान था, “ऐ सिपाही…ऐ दीपक…सुनिए…एक गाना बजाएंगे उस पर तुमको ठुमका लगाना है। आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे…बुरा मत मानो होली है।” इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद बिहार की सियासत में हंगामा मच गया है। बिहार का रंग हरा होगा आगामी चुनावों के बारे में पूछे जाने पर राजद नेता तेज प्रताप यादव कहते हैं, “होली का उत्साह इस बार पूरी तरह से राजद के पक्ष में है। पूरे बिहार में हरा रंग छा जाएगा। JDU नेता बोले जंगलराज खत्म पटना में अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के राजद नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मियों के वीडियो पर, जेडी(यू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “जंगलराज खत्म हो गया है, लेकिन लालू यादव के युवराज एक पुलिसकर्मी को धमकी दे रहे हैं कि अगर वह (पुलिसकर्मी) उनके निर्देश (नाचने) का पालन नहीं करेगा तो उसे क्या परिणाम भुगतने होंगे। बिहार अब बदल चुका है। चाहे तेजस्वी यादव हों, तेज प्रताप यादव हों या लालू यादव के परिवार के कोई भी सदस्य हों – उन्हें यह समझने की जरूरत है कि इस बदलते बिहार के माहौल में ऐसी हरकतों के लिए कोई जगह नहीं है।’
Popular posts
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image