रात के सन्नाटे में चुरा रहा था बाइक, जब पता चला कि सब कुछ 4K में रिकॉर्ड हो रहा है तो किया 'हिम्मत' वाला काम
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक चोरी की कोशिश करते दो चोर साफ नजर आ रहे हैं। यह वीडियो केवल 54 सेकंड का है, लेकिन इसके हर सेकेंड में सस्पेंस, ड्रामा और हकीकत की झलक देखने को मिलती है। रात का समय है, गली में अंधेरा पसरा हुआ है और उसी सन्नाटे में एक शख्स बाइक का लॉक तोड़ने में जुटा है। उसका साथी थोड़ी दूर पर बैठकर नजर रख रहा है कि कहीं कोई आता-जाता तो नहीं। लेकिन दोनों को यह भनक तक नहीं लगती कि कोई उन्हें कैमरे में कैद कर रहा है। फिलहाल इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है। लेकिन वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियां जरूर बटोर रहा है। क्या है इस वीडियो में? इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर बाइक की चाबी और लॉक से जूझ रहा है, पर लॉक इतना मजबूत है कि उसकी सारी मेहनत बेकार जाती है। काफी देर की कोशिशों के बाद भी जब वह बाइक स्टार्ट नहीं कर पाता, तभी पास से किसी की आवाज आती है – ढंग से… हो गई… हो गई… इधर देख। यह सुनकर चोरों को पता चलता है कि उनकी करतूत कैमरे में कैद हो चुकी है। लेकिन भागने की बजाय उनमें से एक बाइक की गद्दी पर बैठकर हैंडल पर जोर से लात मारता है, ताकि वह अपनी आखिरी कोशिश में सफल हो जाए। हालांकि, आखिर में जब दोनों को लगता है कि अब मामला हाथ से निकल चुका है, तो वहां से दौड़ लगाते हैं और गली से फरार हो जाते हैं। वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी काफी दिलचस्प रही हैं। एक यूजर ने लिखा – कम से कम पकड़ तो लेते यार। वहीं दूसरे ने तंज कसते हुए लिखा – अब इसी ब्रांड की बाइक लेनी है, इतनी मजबूत है कि चोर भी हार मान गया। एक अन्य यूजर ने लिखा – भाई, बंदा लास्ट ट्राई तक करता रहा... सैल्यूट है हिम्मत को। इस वीडियो ने एक बार फिर दिखा दिया कि शहरों में चोरों की हिम्मत किस हद तक बढ़ चुकी है, लेकिन कैमरे की नजरें अब हर कोने में मौजूद हैं। आप क्या सोचते हैं इस वीडियो के बारे में? नीचे कमेंट में जरूर बताइए।
Popular posts
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image