महुआ बीनने जंगल गए ग्रामीण पर भालू ने काटा, दिल पर आई चोट… जंगली कुत्तों ने बचाई जान
महुआ बीनने जंगल गए एक ग्रामीण चमारू राम को भालू ने काट दिया. जिसके कारण उसके दिल में चोट आई और दोनो तरफ की पसलियां में गंभीर चोटें आई. पूरा मामला गरियाबंद जिले के पीपरचेरी का है और आनन-फानन में मरीज को बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉ विवेक वाधवा और एनेस्थेटिस्ट डॉ देवेंद्र पांडे के नेतृत्व में मरीज का ऑपरेशन किया गया अब मरीज खतरे से बाहर बताया जा रहा है. चमारू राम के परिजनों ने डॉक्टरों को बताया कि वे महुआ बीनने जंगल गए हुए थे और उन पर भालू ने पीछे से हमला किया. अक्सर भालू अपने पंजे से हमला करता है, लेकिन चमारू राम पर भालू ने पीछे से हमला तो किया और सामने से उनके सीने में काटा. जिसके कारण उनकी पसलियों में गंभीर चोट आई. गनिमत ये रही ही उनके दिल में गंभीर चोट नहीं आई. वे जब अस्पताल पहुंचे तो करीब 1.5 लीटर खून उनके शरीर से बह चुका था. आनन-फानन में अस्पताल में मरीज का ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के चंद घंटों बाद ही मरीज को होश आ गया था और अगले कुछ दिनों में मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज की तैयारी है. जंगली कुत्तों ने बचाई जान होश में आने के बाद मरीज ने बताया कि जंगल में जब भालू ने हमला किया तो वहां 3 जंगली कुत्तों ने उनकी जान बचाई. भालू के हमले के बाद वहां 3 जंगली कुत्ते भी आ गए और उन्होंने भालू पर भौंकना शुरू कर दिया, जिसके कारण भालू वहां से भाग गया और वो इस हालत में वहां से किसी तरह जान बचाकर निकले और फिर बाद में ग्रामीणों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.
Popular posts
छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेता को कोर्ट ने भेजा जेल, जमानत याचिका खारिज… इस राजनीतिक मामले में बड़ा झटका
Image
छत्तीसगढ़ के इस तेजतर्रार IPS को मोदी सरकार का बुलावा.. संभालेंगे NSG में SP की जिम्मेदारी, जानें उनके बारें में..
Image
आपस में टकराई पंडित धीरेंद्र शास्त्री के काफिले की गाड़ियां, कार में सवार थे बाबा बागेश्वर और सरोज पाण्डेय, देखें घटना
Image
प्रदेश के इन इलाकों में लुढ़केगा पारा, नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर, छुट्टी के लिए करना होगा आनलाइन आवेदन, जल्द लागू होगा नियम
Image