दीपक बैज का बयान केवल अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए है - दाऊ अनुराग अग्रवाल
रायपुर।भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी दाऊ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज कह रहे है कि छत्तीसगढ़ को उत्तर प्रदेश और बिहार के समान अपराधिक राज्य नहीं बनने देंगे। ऐसा बयान देकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने न केवल छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ वासियों का अपमान किया है बल्कि छत्तीसगढ़ में निवासरत उत्तर प्रदेश एवं बिहार के लोगों का भी अपमान किया है और साथ ही उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों का भी अपमान करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज को इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए कि उत्तर प्रदेश और बिहार में अभी कांग्रेस के एलाइंस वाले लालू प्रसाद यादव और मुलायम सिंह यादव एवं परिवार का शासन नहीं है। जिनके शासन में बिहार और उत्तर प्रदेश को अपराधियों की शरणस्थली और गढ़ बना दिया था। अब वहां पर योगी आदित्यनाथ जी की और नीतीश कुमार जी की सरकार हैं जहां अपराधी न केवल पकड़े जा रहे हैं अपितु मारे भी जा रहे हैं और उनके खिलाफ लगातार कार्यवाही भी हो रही है साथ ही वहां पर विकास के कार्य भी हो रहे हैं। भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी दाऊ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि रही बात छत्तीसगढ़ की तो दीपक बैज जी यह बात याद रखिए कि भूपेश बघेल के शासनकाल में छत्तीसगढ़ में अपराध की फ्रेंचाइजी बटती थी। छत्तीसगढ़ में शराब, कोयला, रेत, गोबर, महादेव सट्टा के नाम पर अपराध चलता था। कांग्रेस शासनकाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या तक हुई।लेकिन छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा की सरकार आई है तब से लगातार अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है। विभिन्न आपराधिक मामलों में कांग्रेस के लोग ही मुख्य अपराधी निकल रहे हैं। दाऊ अनुराग अग्रवाल ने कहा कि दीपक बैज का बयान केवल अध्यक्ष पद पर बने रहने के लिए है कांग्रेस की जो मंशा है कि छत्तीसगढ़ अपराधिक राज्य बन जाए वह कतई पूरी नहीं हो पाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव के सुशासन में आज अपराधियों में खौंफ है और अपराध करने वाले जेल में है। साय सरकार में छत्तीसगढ़ की जनता खुशहाल है।
Popular posts
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
अब जनता कहां जाए... रायपुर में बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों को दी टेंशन, चार गुना ज्यादा आ रहा बिल
Image