कवर्धा पहुंचे डिप्टी सीएम विजय शर्मा : अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
• devendra kumar
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा मंगलवार को अपने कवर्धा स्थित कार्यालय में पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों से जनसुनवाई की। दूर-दराज से आए लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। विशेष बात यह रही कि वे घंटों जमीन पर बैठकर लोगों के आवेदन सुनते रहे, जिससे आमजन में सरकार के प्रति विश्वास और आत्मीयता झलकी।
डिप्टी सीएम श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में नक्सलवाद अब समापन की ओर है। हमारे देश के गृहमंत्री अमित शाह का यह स्पष्ट संकल्प है कि 1 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हर मोर्चे पर काम कर रही है। चाहे वो सुरक्षा बलों की तैनाती हो या विकास के कार्य। क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें समन्वय के साथ काम कर रही हैं। वहीं नक्सल मुक्त जिलों में आने वाले समय में कैंप को हटाकर विकास कार्यों को गति देने की बात कही।
