छत्तीसगढ़ में फिर चलेगी आंधी-तूफान! इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
• devendra kumar
छत्तीसगढ़ में इन दिनों दिनभर की तेज़ गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है, और रात के समय उमस भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गई है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश, गरज-चमक और बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा, चक्रवाती परिसंचरण और द्रोणिका का असर प्रदेश में देखा जा रहा है, जिससे एक-दो स्थानों पर आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार आज दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में बिजली गिरने की संभावना है, जिसके चलते वहां येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में 42 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच सकता है। बस्तर में हालांकि, तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा लेकिन यहां कुछ स्थानों पर बादल छाने और बारिश होने की भी संभावना है।
मौसम विज्ञानी गायत्री वाणी कांचीभोटला ने बताया कि प्रदेश में तेज धूप और गर्म हवाएं चलेंगी, जिससे लू का असर भी देखने को मिल सकता है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी है। यदि बाहर जाना जरूरी हो तो हल्के और सूती कपड़े पहनें सिर और चेहरे को पूरी तरह ढककर रखें, और खूब पानी पिएं ताकि खुद को हाइड्रेट रखा जा सके।
