छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का दौर जारी, रायपुर प्रदेश का सबसे गर्म शहर, इन जिलों में मौसम विभाग ने दी बारिश की चेतावनी
• devendra kumar
छत्तीसगढ़ में इस समय भीषण गर्मी का दौर जारी है। राजधानी रायपुर प्रदेश का सबसे गर्म शहर बन गया है जहाँ तापमान तेजी से चढ़ रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल का तीसरा और चौथा सप्ताह बेहद गर्म रह सकता है और दिन का तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री अधिक रहने की संभावना जताई गई है।
हालांकि गर्मी से राहत की थोड़ी उम्मीद भी है। आज और कल रायपुर सहित बस्तर संभाग के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं बूंदाबांदी की संभावना है। इससे कुछ समय के लिए लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह बारिश स्थानीय बादलों की गतिविधि और नमी के कारण हो सकती है। लेकिन इसके बावजूद अगले कुछ हफ्तों में तेज धूप और लू चलने की भी आशंका है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
