'जल जगार' रह गया दिखावा : तालाबों को भरने के लिए सोंढूर बांध से छोड़ा गया लाखों लीटर पानी खेतों में भरकर हुआ बर्बाद
एक-एक बूंद को सहेजने और जल संसाधनों को सुरक्षित रखने की शपथ दिलाकर जल संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में जिला प्रशासन धमतरी ने कुछ माह पहले ही 'जल जगार' कार्यक्रम को महोत्सव के रूप में मनाया गया था। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहुंचकर जिला प्रशासन की पीठ थपथपाई थी। सोंढूर बांध से छोड़ा गया है पानी मामला है धमतरी जिले के नगरी-सिहावा क्षेत्र का, जहां आम जनता की निस्तारी के लिए तालाब, पोखरों में पानी की उपलब्धता बनाए रखने के लिए सिंचाई विभाग ने सोंढूर बांध से नहरों के माध्यम से पानी छोड़ा है। क्षेत्र के तालाबों को भरने के लिए विभाग द्वारा कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, केवल नहरों से तालाबों तक पानी को छोड़ दिया गया है। जिससे खेत लबालब होकर तालाब का आकार ले रहे हैं। आलम यह है कि, यह पानी एक खेत से होकर दूसरों खेतों में बहते-बहते बहुत बड़े क्षेत्र तक फैल गया है। यदि नहर से तालाब तक पानी ले जाने के लिए खेतों के किनारों से नाली बनाकर व्यवस्था किया जाता तो लाखों लीटर पानी की बर्बादी होने से बचाया जा सकता था। पानी की बर्बादी निराशाजनक बता दें कि, इस भीषण गर्मी में देश के विभिन्न राज्यों के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। पानी के लिए लोग मरने-मारने पर उतारू हो रहे हैं वहीं इस प्रकार की खबर आना बहुत ही निराशाजनक है। जल है तो कल है का नारा केवल दीवाल में लिखने से पूरा नहीं होता इसकी जिम्मेदारी आम जनता के साथ साथ संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की ज्यादा होती है। यदि आज हम पानी की एक एक बूंद को नहीं सहेजेंगे तो निश्चित ही हमारा कल और हमारा अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा।
Popular posts
आपके पास कितनी संपत्ति है पूरी डिटेल दीजिए’ नगर निगम के फरमान से उड़ी जनता की नींद… गलत जानकारी देने पर होगा भारी जुर्माना
Image
अमित शाह के एयरपोर्ट पहुंचने के 3 घंटे पहले 13 IAS अधिकारियों के तबादले, निर्वाचन आयोग में भी फेरबदल
Image
इनके नेताओं को दारू, कोयला, महादेव सट्टा का पैसा जमीन में खपाना था इसलिए…., मंत्री ओपी चौधरी ने क्यों कही ये बात ?
Image
तत्काल प्रभाव से हटाए गए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा के ओएसडी…
Image
जनता कांग्रेस ने कांग्रेस में विलय का रखा प्रस्ताव : अमित जोगी ने कहा- देश और प्रदेश हित में लिया निर्णय, भूपेश बघेल बोले- कांग्रेस को अमित की जरूरत नहीं है
Image