'जल जगार' रह गया दिखावा : तालाबों को भरने के लिए सोंढूर बांध से छोड़ा गया लाखों लीटर पानी खेतों में भरकर हुआ बर्बाद
एक-एक बूंद को सहेजने और जल संसाधनों को सुरक्षित रखने की शपथ दिलाकर जल संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में जिला प्रशासन धमतरी ने कुछ माह पहले ही 'जल जगार' कार्यक्रम को महोत्सव के रूप में मनाया गया था। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहुंचकर जिला प्रशासन की पीठ थपथपाई थी। सोंढूर बांध से छोड़ा गया है पानी मामला है धमतरी जिले के नगरी-सिहावा क्षेत्र का, जहां आम जनता की निस्तारी के लिए तालाब, पोखरों में पानी की उपलब्धता बनाए रखने के लिए सिंचाई विभाग ने सोंढूर बांध से नहरों के माध्यम से पानी छोड़ा है। क्षेत्र के तालाबों को भरने के लिए विभाग द्वारा कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, केवल नहरों से तालाबों तक पानी को छोड़ दिया गया है। जिससे खेत लबालब होकर तालाब का आकार ले रहे हैं। आलम यह है कि, यह पानी एक खेत से होकर दूसरों खेतों में बहते-बहते बहुत बड़े क्षेत्र तक फैल गया है। यदि नहर से तालाब तक पानी ले जाने के लिए खेतों के किनारों से नाली बनाकर व्यवस्था किया जाता तो लाखों लीटर पानी की बर्बादी होने से बचाया जा सकता था। पानी की बर्बादी निराशाजनक बता दें कि, इस भीषण गर्मी में देश के विभिन्न राज्यों के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में लोग पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। पानी के लिए लोग मरने-मारने पर उतारू हो रहे हैं वहीं इस प्रकार की खबर आना बहुत ही निराशाजनक है। जल है तो कल है का नारा केवल दीवाल में लिखने से पूरा नहीं होता इसकी जिम्मेदारी आम जनता के साथ साथ संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की ज्यादा होती है। यदि आज हम पानी की एक एक बूंद को नहीं सहेजेंगे तो निश्चित ही हमारा कल और हमारा अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा।
Popular posts
छत्तीसगढ़ के दिग्गज कांग्रेस नेता को कोर्ट ने भेजा जेल, जमानत याचिका खारिज… इस राजनीतिक मामले में बड़ा झटका
Image
छत्तीसगढ़ के इस तेजतर्रार IPS को मोदी सरकार का बुलावा.. संभालेंगे NSG में SP की जिम्मेदारी, जानें उनके बारें में..
Image
आपस में टकराई पंडित धीरेंद्र शास्त्री के काफिले की गाड़ियां, कार में सवार थे बाबा बागेश्वर और सरोज पाण्डेय, देखें घटना
Image
प्रदेश के इन इलाकों में लुढ़केगा पारा, नए साल में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image
छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को लेकर बड़ी खबर, छुट्टी के लिए करना होगा आनलाइन आवेदन, जल्द लागू होगा नियम
Image