जगदलपुर विधानसभा के बीजापुट पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव
रायपुर/जगदलपुर। जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के नगरनार मंडल के बीजापुट में कोदई माता मंदिर की पूजा एवं नगरनार के वार्षिक मेला (मंडई ) में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव पहुंचे। उपनपाल के बीजापुट में कोदई माता मंदिर पहुंच विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश व बस्तर की सुख समृद्धि की माता से कामना किया। क्षेत्रीय विधायक श्री किरण देव के बीजापुट पहुंचने पर क्षेत्र की जनता ने भव्य आतिशबाजी व पारंपरिक रूप से स्वागत व अभिनंदन किया । वहीं बीजापुट में देवतुल्य जनता से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं व बातों को सुनकर उसका समाधान किया। साथ ही क्षेत्रीय विधायक श्री किरण देव के समक्ष जनमानस ने कोदई माता मंदिर के विकास , सड़क एवं गांव के विकास के संबंध में मांग रखी । जिसपर विधायक श्री किरण देव ने सभी विषयों को गंभीरता से लेते हुए गांव के विकास के सभी कार्यो को जल्द पूरा करने की बात कही। कोदई माता मंदिर का भी विकास होगा। सभी गांवों का चौमुखी विकास होगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में लगातार विकास होगा। जिससे ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है । नगरनार के वार्षिक मेला में शामिल हुयें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव उसके पश्चात प्रतिवर्ष नगरनार में वार्षिक मेला का आयोजन होता है जिसमें क्षेत्रीय विधायक श्री किरण देव के पहुंच माता मंदिर पहुंच पूजा अर्चना करते सभी के सुख समृद्धि की माता से कामना किया। वहीं नगरनार ग्रामवासियों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव का बस्तर के पारंपरिक रूप से ग्रामवासियों ने स्वागत किया । नगरनार के वार्षिक मेला में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने कहा कि नगरनार के ऐतिहासिक वार्षिक मेला में शामिल होकर आप सभी के बीच आकर अभिभूत हूं। वहीं आज आयोजित वार्षिक मेला का अपना ऐतिहासिक महत्व है । हमारी बस्तर की पहचान संस्कृति ,मेला, मंडई से है। हम आज भी पारंपरिक तरीके से मेला बनाते है जिसका अपना महत्व है। मेला में आयें सभी क्षेत्र की देवतुल्य जनमानस को बधाई एवं शुभकामनाएं । वहीं मेला में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक डा सुभाऊ कश्यप, विजित देव ,सरपंच वासुदेव , पूर्व सरपंच त्रिपती नागेश ,हरि साहू , मंडल अध्यक्ष महेन्द्र सेठिया,गंगाधर पुजारी ,कमलेश बधेल ,मोहन नाईक, राजेश शर्मा,राधे पन्र्दे,रूपेश समरथ,,व अन्य देवतुल्य जनमानस उपस्थित थे।
Popular posts
जब कलेक्टर बने रिक्शा चालक, EV ट्रैफिक वाहनों के जरिए ट्रैफिक नियमों का किया जाएगा प्रचार-प्रसार
Image
समधी को दिल दे बैठी समधन: दोनों का प्यार चढ़ा परवान और हो गए फरार, फिर हुआ कुछ ऐसा कि समधी को अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
Image
ब्राह्मण का जन्म विश्व कल्याण के लिए हुआ है विधायक पुरंदर मिश्रा
Image
जेठानी की मौत से दुखी देवरानी की अस्पताल में ही बिगड़ गई हालत, डॉक्टरों ने ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा
Image
महापौर और आयुक्त में बैजनाथ पारा मार्ग तत्काल कब्जा मुक्त करवाने शास्त्री बाजार साइकिल स्टैंड में व्याप्त अवस्था को दूर करने के दिए निर्देश
Image