सुकमा में हनुमान जयंती पर ‘जामवंत’ संग क्रूरता, वायरल हुआ Video तो मचा हड़कंप
• devendra kumar
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से हनुमान जयंती के मौके पर ‘जामवंत’ के साथ क्रूरता की घटना सामने आई है. इस घटना का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग भालू को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान भालू दर्द से तड़पता हुआ नजर आ रहा है, लेकिन कोई भी उसे बचाने की कोशिश करता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है. बताया जा रहा है कि गांववालों ने भालू को तड़पा-तड़पा कर मार दिया है.
भालू की पिटाई की एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो युवक एक भालू के पैरों को तार से बांधकर उसका मुंह और पंजा तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उसके सिर पर वार भी कर रहे हैं. वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह सुकमा जिले के केरलापाल इलाके का है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं है. 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में दो युवक भालू को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, गांव के लोग इस दौरान तमाशबीन नजर आ रहे हैं.
भालू की बेरहमी से पिटाई
इस वीडियो में एक युवक भालू के कान खिंचते नजर आ रहा है, तो वहीं, दूसरा युवक भालू के सिर पर जोर-जोर से हाथ मार रहा है. भालू की स्थिति को देखकर साफ-साफ नजर आ रहा है कि वीडियो शुरू होने से पहले उसकी जमकर पिटाई की गई है. इतनी पिटाई की गई कि उसका मुंह तोड़ दिया गया. वीडियो में भालू के मुंह से खून निकलते हुए भी नजर आ रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
