कौन हैं शराब की दुकान में जाने वाले मंत्री, छात्र जीवन से शुरू की थी राजनीति, बहू को भी नहीं जीता पाए थे चुनाव
रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गुरुवार को एक पोस्ट किया। जिसके बाद वो विपक्ष और सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। स्वास्थ्य मंत्री गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के दौरे पर अचानक एक शराब की दुकान का निरीक्षण करने पहुंच गए थे। इस दौरान उन्होंने शराब की दुकान में उपलब्ध शराब की सभी वैरायटी, स्टॉक और कीमत के बारे में जानकारी ली थी। अब विपक्ष स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार पर निशाना साध रहा है। आइए जानते हैं कौन हैं मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल। मंत्री ने क्या कहा था शराब की दुकान के औचक निरीक्षण को लेकर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि बॉर्डर इलाका होने के कारण यहां चेकिंग जरूरी है। यह देखना जरूरी है कि राजस्व की हानि तो नहीं हो रही है। इसके साथ ही दुकान में सभी ब्रांड की शराब उपल्ब्ध है या नहीं। शराब दुकानों का सफल संचालन और अवैध बिक्री रोकना सरकार की जिम्मेदारी है। कौन हैं श्याम बिहारी जायसवाल श्याम बिहारी जायसवाल का जन्म एक किसान परिवार में हुआ। श्याम बिहारी जायसवाल विधायक बनने से पहले। जनपद सदस्य, जनपद उपाध्यक्ष रहे। वह 2013 में पहली बार मनेन्द्रगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते और विधायक बने। श्याम बिहारी जायसवाल, अटल बिहारी वाजपेयी के भाषणों से प्रभावित होकर राजनीति में आए थे। जिसके बाद उन्होंने 1998 में बीजेपी की सदस्यता ली थी। 2009 में वह पहली बार चुनाव मैदान में उतरे। वह खड़गवां जनपद सदस्य का चुनाव जीते और फिर जनपद पंचायत खड़गवां के उपाध्यक्ष बने। 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जायसवाल को मनेन्द्रगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा। उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाने वाले गुलाब सिंह को चुनाव हराया। इसके बाज वह 1018 का भी चुनाव जीते। 2023 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद श्याम बिहारी जायसवाल को राज्य कैबिनेट में जगह मिली और वह हेल्थ मिनिस्टर हैं।
Popular posts
एक विवाह ऐसा भी…. बेटे की मौत के बाद सास-ससुर ने बहू का किया कन्यादान, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ
Image
रायपुर आईजी-एसएसपी ने ली जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक, राजधानी में बढ़ते अपराध, सुरक्षा व्यवस्था के साथ आगामी विस सत्र को लेकर हुई चर्चा…
Image
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत गिरफ्तार, खाद बीज संकट पर CM साय को ज्ञापन देने जाते समय पुलिस ने पकड़ा
Image
मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ प्रधानमंत्री को भेजी गई शिकायत फर्जी निकली : कथित शिकायतकर्ता आया सामने, कहा- आरएसएस और भाजपा को बदनाम करने का षड्यंत्र
Image
छत्तीसगढ़ के लिए मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट.. इन 13 जिलों में अगले 24 घण्टों में होगी मूसलाधार बारिश,