सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने फिर सीएम साय को लिखा पत्र, जानें किस मुद्दे को लेकर की मांग
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर सीएम विष्णु देव साय को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के 1242 आश्रित परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने का आग्रह किया है। बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र में मांग की है कि पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के 1242 आश्रित परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए। उन्होंने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि शिक्षा कर्मी कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ के बैनर तले दिवंगत शिक्षकों के परिजनों ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर 307 दिनों तक आंदोलन किया था। पीड़ित परिवारों ने सरकार को जगाने धरना प्रदर्शन, जेल से आदोलन जल सत्याग्रह से लेकर दण्डवत सत्याग्रह और अंत में महिलाओं ने आक्रोश में आकर मुण्डन सस्कार तक करवाया था। उस दिन आदोलन कारी बहनों के रोते हुए केश मुण्डन को देखकर मानवता शर्मसार हो गई थी और पूरे प्रदेश में सरकार को उखाड़ फेकने आतुर हो गयी थी। अपने पत्र में सांसद अग्रवाल ने कहा कि इनके आदोलन में तत्कालीन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह नै स्वयं शामिल हुआ था। पार्टी के अनेको नेक नेताओं ने आंदोलन में माग लेकर इनकी माग का समर्थन किया था और सरकार बनने पर शीता शीघ्र उन सबको अनुकंपा नियुधित प्रदान करने का आश्वासन भी दिया गया था। आपने स्वयं इनके आदोलन को लेकर कहा था कि राग-रंग में तल्ली। भूपेश बघेल के सरकार की उदासीकता से व्यथित आदोलनरत विच्या बहन रोते हुए अपने केश मुढा रही है। निश्चित ही आपर मानवता शर्मशार हुई है।
Popular posts
आपके पास कितनी संपत्ति है पूरी डिटेल दीजिए’ नगर निगम के फरमान से उड़ी जनता की नींद… गलत जानकारी देने पर होगा भारी जुर्माना
Image
अमित शाह के एयरपोर्ट पहुंचने के 3 घंटे पहले 13 IAS अधिकारियों के तबादले, निर्वाचन आयोग में भी फेरबदल
Image
इनके नेताओं को दारू, कोयला, महादेव सट्टा का पैसा जमीन में खपाना था इसलिए…., मंत्री ओपी चौधरी ने क्यों कही ये बात ?
Image
तत्काल प्रभाव से हटाए गए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा के ओएसडी…
Image
जनता कांग्रेस ने कांग्रेस में विलय का रखा प्रस्ताव : अमित जोगी ने कहा- देश और प्रदेश हित में लिया निर्णय, भूपेश बघेल बोले- कांग्रेस को अमित की जरूरत नहीं है
Image