अटेंडेंस रजिस्टर देखते ही भड़क गए डेप्युटी सीएम, गड़बड़ी मिलने पर लगाई फटकार, औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे अरुण साव
अटेंडेंस रजिस्टर देखते ही भड़क गए डेप्युटी सीएम, गड़बड़ी मिलने पर लगाई फटकार, औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे अरुण साव छत्तीसगढ़ के डेप्युटी सीएम अरुण साव शुक्रवार को दुर्ग जिले के कुम्हारी नगर पालिका का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कुम्हारी नगर पालिका के अनुपस्थित कर्मचारियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अमृत मिशन के कार्यों में तेजी लाई जाए। सीएम विष्णुदेव साय और बाकी मंत्री इन दिनों औचक निरीक्षण कर रहे हैं। शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दुर्ग जिले की कुम्हारी नगर पालिका कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय की व्यवस्था, कर्मचारियों की उपस्थिति, योजना क्रियान्वयन की जानकारी, निर्माण कार्य एवं सुशासन तिहार में आवेदनों के निराकरण के संबंध में से जानकारी ली। एक्शन के दिए सख्त निर्देश अरुण साव ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है। नगर पालिका का काम ठीक तरीके से हो, कर्मचारी कार्य दिवस में उपस्थित रहे, बिकना सूचना के कोई अनुपस्थित ना रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। 30 मई तक पूरा हो काम नगरीय निकाय मंत्री ने नगर पालिका परिसर के औचक निरीक्षण के बाद बताया कि, नगर पालिका में अटल परिसर का निर्माण कार्य किया जा था है, जिसका पालिका अध्यक्ष, पार्षदों एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है। 30 में तक अटल परिसर के निर्माण पूर्ण होगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, कुम्हारी नगर पालिका में अमृत मिशन का कार्य चल रहा है। अधिकारी को इस कार्य में गति लाने के निर्देश दिया है, ताकि अमृत मिशन योजना का लाभ कुम्हारी की जनता को मिले। उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार नगरीय निकाय को मजबूत करने के लिए कार्य कर रही है। नगरीय निकाय के कार्य सुव्यवस्था हो, हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर बने, इसके लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है।
Popular posts
आपके पास कितनी संपत्ति है पूरी डिटेल दीजिए’ नगर निगम के फरमान से उड़ी जनता की नींद… गलत जानकारी देने पर होगा भारी जुर्माना
Image
अमित शाह के एयरपोर्ट पहुंचने के 3 घंटे पहले 13 IAS अधिकारियों के तबादले, निर्वाचन आयोग में भी फेरबदल
Image
इनके नेताओं को दारू, कोयला, महादेव सट्टा का पैसा जमीन में खपाना था इसलिए…., मंत्री ओपी चौधरी ने क्यों कही ये बात ?
Image
तत्काल प्रभाव से हटाए गए राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री टंकराम वर्मा के ओएसडी…
Image
जनता कांग्रेस ने कांग्रेस में विलय का रखा प्रस्ताव : अमित जोगी ने कहा- देश और प्रदेश हित में लिया निर्णय, भूपेश बघेल बोले- कांग्रेस को अमित की जरूरत नहीं है
Image