जिंदगी थम गई चौराहे पर : स्कूटी स्टार्ट करते वक्त युवक की हार्ट अटैक से मौत, CCTV में कैद हुए आखिरी पल
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में शनिवार की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 35 वर्षीय व्यवसायी इंद्रजीत सिंह बाबरा की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई। यह पूरी घटना संगम चौक स्थित एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि, इंद्रजीत सिंह स्कूटी स्टार्ट कर रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया और वे सड़क पर गिर पड़े। आसपास कई लोग मौजूद थे, पर किसी ने तुरंत ध्यान नहीं दिया। जिससे उनकी जान बचाई जा सकती थी। परिवार इस असमय और आकस्मिक घटना से गहरे सदमे में है। अम्बिकापुर में 35 वर्षीय व्यापारी इंद्रजीत सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। स्कूटी स्टार्ट करते समय हार्ट अटैक आया। यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई।