प्रेमानंद महाराज के लिए मुस्लिम समाज ने की दुआ: स्वास्थ्य लाभ के लिए दरगाह पर चढ़ाई चादर, कुरान की तिलावत कर मांगी लंबी उम्र
बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में धर्म और मजहब से ऊपर उठकर इंसानियत की मिसाल पेश की गई। एक ऐसी तस्वीर, जो गंगा-जमुनी तहजीब की झलक पेश करती है। प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य लाभ के लिए मुस्लिम समाज के लोगों ने दरगाह पर चादर चढ़ाई और उनकी लंबी उम्र की दुआ मांगी। बैतूल जिले की इस पहलवान बाबा की दरगाह पर गुरुवार को एक अलग नजारा देखने को मिला। जहां हाथों में प्रेमानंद महाराज की फोटो और चादर लिए मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे और प्रेमानंद महाराज के जल्द स्वास्थ्य लाभ की दुआ मांगी। दरगाह पर कुरान की तिलावत हुई, सबने मिलकर अमन, शांति और भाईचारे की अरदास की। शेख शलिम ने बताया कि हम सबने बाबा प्रेमानंद जी के लिए दुआ की है। अल्लाह तआला उन्हें जल्द से जल्द शिफा दे, यही हमारी ख्वाहिश है। इस पहल ने साबित किया कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। जब एक समुदाय दूसरे के लिए हाथ उठाकर दुआ करे, तो वही असली भारत की तस्वीर बनती है। जहां एक तरफ समाज में मतभेद की बातें उठती हैं, वहीं बैतूल से आई ये तस्वीर बताती है कि हिंदुस्तान की मिट्टी में अब भी मोहब्बत और एकता की खुशबू बसती है।