सीएम विष्णुदेव साय ने दौड़ाई बुलेट! सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैम्पियनशिप का प्रोमो देख उड़ेगा आपका होश, रायपुर में 8-9 नवंबर को गूंजेगी इंजनों की गरज…देखें वीडियो
• devendra kumar
प्रोमो में सीएम के अलग-अलग एंगल से शूट किए गए कई रोमांचक शॉट्स शामिल हैं, जो दर्शकों में ऊर्जा और उत्साह भर देते हैं। यह प्रोमो खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन और छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा जारी किया गया है। आयोजन 8 और 9 नवंबर 2025 को रायपुर के आउटडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में शाम 5 बजे से होगा। कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्योत्सव महोत्सव के 25वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। देशभर से नामी बाइक रेसर्स इस सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप में भाग लेने आ रहे हैं।
