BJP MLA अजय चंद्राकर ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में नहीं दम, कांग्रेस शासन काल में 10 बार हो चुका है SIR
रायपुर. छत्तीसगढ़ में 4 नवंबर से विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत घर-घर गणना चरण की शुरुआत होगी. इस बीच कांग्रेस के प्रक्रिया पर उठाए जा रहे सवाल और वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन काल में देश में 10 बार एसआईआर हुआ है. यह निर्वाचन आयोग की नियमित प्रक्रिया है. कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में दम नहीं है. वह केवल इधर-उधर की बातें करती है. PCC चीफ पर MLA चंद्राकर का हमला पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण को लेकर सवाल उठाया था कि क्या सरेंडर से पहले सरकार और नक्सलियों के बीच कोई शांति वार्ता हुई थी. इस पर पलटवार करते हुए विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि सरकार और नक्सलियों के बीच कोई गोपनीय वार्ता नहीं हुई है और सरकार का स्टैंड पूरी तरह सही है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस यह बताए कि उनकी सरकार में नक्सलवाद कैसे फैला? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि झीरम कांड के आरोपियों को कांग्रेस ने खुद नहीं पकड़ा. वहीं दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस का नक्सलियों के साथ संबंध रहा है. कांग्रेस जिलों अध्यक्षों के चयन में देरी, MLA चंद्राकर ने ली चुटकी कांग्रेस जिलों अध्यक्षों के चयन में देरी पर विधायक अजय चंद्राकर ने चुटकी ली है. विधायक चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस का हाईकमान बिहार में मछली पकड़ रहा है. जब फुर्सत होगी तभी जिला अध्यक्ष चुन पाएंगे. अगर जिलाध्यक्ष चयन की ज्यादा जल्दी है तो गंगरेल में मछली पकड़ने आएं. कांग्रेस में कुछ भी हो जाए लेकिन केवल एक परिवार की चलेगी. कांग्रेस में माता के कहने पर, भाई के कहने पर, बहन के कहने पर काम होता है.
Popular posts
9 साल बाद जिंदा मिली पत्नी…पति मृत मानकर बसा चुका था दूसरा घर, एक हादसे ने बिछड़ा दिया था दोनों को
Image
गांव में मिला किंग कोबरा, रेस्क्यू के बाद DFO ने ग्रामीणों से की अनोखी डिमांड, जानकर आपको भी लगेगा झटका
Image
‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ गाने पर हथियारों के साथ बदमाशों ने Reel बनाकर किया वायरल, पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार, निकाला जुलूस
Image
छत्तीसगढ़ में बारिश मचाएगी तबाही, तेज हवाओं के साथ जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Image
पीएम की सुरक्षा के लिए SPG की टीम पहुंची रायपुर.. अभेद किले में तब्दील होगा राज्योत्सव आयोजन स्थल, देखें दौरा कार्यक्रम..
Image