बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में गुरु खुशवंत साहिब के साथ शामिल हुए विधायक अनुज शर्मा
. *बाबा गुरुघासीदास जयंती कार्यक्रम में गुरु खुशवंत साहेब के साथ शामिल हुए विधायक अनुज* *मनखे-मनखे एक समान" के संदेश से ही समाज का कल्याण संभव -विधायक अनुज* धरसींवा विधानसभा के ग्राम तुलसी बाराडेरा में बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर गुरु दर्शन मेला का आयोजन किया गया | जिसमें सतनाम समाज के गुरु व छ.ग. शासन में मंत्री गुरु खुशवंत साहेब व विधायक अनुज शर्मा सम्मिलित हुए। मेले के दौरान गुरु खुशवंत साहेब व विधायक अनुज शर्मा ने पवित्र जैतखंभ पर पालो चढ़ाया एवं बाबा जी की पूजा-अर्चना कर समस्त प्रदेश की सुख-समृद्धि तथा शांति के लिए मंगल कामना की। इस सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पंथी नृत्य की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर सतनाम गुरु व विधायक आरंग गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी का अमर संदेश "मनखे-मनखे एक समान" आज के समय में और भी प्रासंगिक हो गया है। जाति-पाति और ऊंच-नीच के भेदभाव को त्याग कर ही हम एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। वही विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि बाबा जी ने सदियों पहले हमें 'मनखे-मनखे एक समान' का मूलमंत्र दिया था। इसका अर्थ केवल शब्द नहीं, बल्कि एक जीवन दर्शन है। जब तक हम जाति, धर्म और ऊंच-नीच के भेद को पूरी तरह खत्म नहीं करेंगे, तब तक समाज का वास्तविक उत्थान संभव नहीं है। हमें इस संदेश को अपने आचरण में उतारना होगा। सतनाम कोई केवल नाम नहीं, बल्कि जीवन जीने की एक पद्धति है। बाबा जी के बताए सात सिद्धांत—सत्य बोलना, अहिंसा, चोरी न करना, मांस-मदिरा का त्याग, परस्त्री गमन का त्याग और सादगी—यही एक आदर्श समाज की नींव हैं।उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपील की कि वे बाबा जी के आदर्शों को आत्मसात करें और शिक्षा के माध्यम से समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।