विधायक अनुज शर्मा ने ग्राम गिरौद को दी करोड़ों की सौगात एक करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण
• devendra kumar
।
*विधायक अनुज शर्मा ने ग्राम गिरौद को दी करोड़ों की सौगात; 1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण*
आज धरसींवा विधानसभा के लोकप्रिय विधायक अनुज शर्मा ने ग्राम गिरौद में विकास कार्यों का श्रीगणेश किया। विधायक श्री शर्मा ने गांव की बुनियादी सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से CSR मद से कुल 1 करोड़ 8 लाख 50 हजार रुपये के विकास कार्यों की सौगात क्षेत्रवासियों को दी। विधायक ने क्षेत्र में भविष्य की जरूरतों को देखते हुए ₹75 लाख की लागत से होने वाले नए विकास कार्यों का विधि-विधान से भूमिपूजन किया व गांव में पूर्ण हो चुके ₹33.50 लाख के विभिन्न जनहितैषी कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण कर उन्हें जनता को समर्पित किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार और मेरा संकल्प क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचाना है। हमारा संकल्प केवल घोषणाएं करना नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारना है। आज जो ₹75 लाख के भूमिपूजन हुए हैं, वे आने वाले समय में यहाँ की तस्वीर बदल देंगे व लोकार्पण किए गए ₹33.50 लाख के कार्य अब आपकी संपत्ति हैं। सरकार अपना काम कर रही है, लेकिन गाँव की स्वच्छता और इन संपत्तियों के रख-रखाव की जिम्मेदारी हम सबकी है। हम सब मिलकर गिरौद को एक आदर्श ग्राम बनाएंगे। गिरौद के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। आज जिन कार्यों का भूमिपूजन हुआ है, उन्हें समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाएगा ताकि ग्रामीणों को जल्द से जल्द इनका लाभ मिल सके।
खुश ग्रामीणों ने विकास कार्यों की इस बड़ी सौगात के लिए विधायक अनुज शर्मा का आभार व्यक्त किया और उनका भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में विधायक अनुज शर्मा, मण्डल अध्यक्ष हरिशंकर वर्मा, सरपंच जय किरण वर्मा, खिलेंद्र वर्मा, दिपेश वर्मा, रवि वर्मा, शांति वर्मा, योगेश वर्मा सहित अनुपम वर्मा ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
