विधायक अनुज शर्मा ने पथरी माध्यमिक शाला के वार्षिकोत्सव में की शिरकत; विद्यार्थियों को दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
• devendra kumar
आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम पथरी(खुडमुड़ी) स्थित श्रद्धेय जगन्नाथ बघेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा सम्मिलित हुए। विद्यालय परिवार और स्थानीय ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ उनका आत्मीय स्वागत किया।
वार्षिकोत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, देशभक्ति गीत और सामाजिक संदेश देने वाले नाटकों की शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनुज शर्मा ने विद्यार्थियों के कौशल और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि आज इस स्कूल के प्रांगण में आप सबकी मुस्कुराहट और प्रतिभा देखकर मुझे अपना बचपन याद आ गया। वार्षिकोत्सव केवल नाच-गाने का मंच नहीं है, बल्कि यह आपके साल भर की तपस्या और आपके भीतर छिपे हुनर का उत्सव है। स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि "उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।" आप सबने अर्जुन और चिड़िया की आँख वाली कहानी सुनी होगी। जब द्रोणाचार्य ने पूछा कि क्या दिख रहा है, तो किसी को पेड़ दिखा, किसी को फल। लेकिन अर्जुन को सिर्फ 'लक्ष्य' दिखा। वैसे ही आप सभी अपने आने वाले परीक्षा, बोर्ड एग्जाम्स और भविष्य की चुनौतियों के लिए अपना ध्यान अर्जुन की तरह केवल अपनी पढ़ाई और कौशल पर केंद्रित रखें। मोबाइल और अन्य भटकाव तो आते-जाते रहेंगे, लेकिन यह समय लौटकर नहीं आएगा। कई बच्चे कम नंबर आने या किसी प्रतियोगिता में हारने से निराश हो जाते हैं।याद रखे आपकी एक असफलता आपका भविष्य तय नहीं करती। गिरकर उठना ही सफलता की पहली सीढ़ी है। मैं राजनीति में हूँ, कला के क्षेत्र में रहा हूँ, लेकिन मैं आज भी अपनी माटी को नहीं भूला। आप चाहे कल डॉक्टर बनें, इंजीनियर बनें या कलेक्टर बनें, लेकिन अपनी संस्कृति, अपने माता-पिता और अपने स्कूल (पथरी) के संस्कारों को कभी मत भूलना। जो पेड़ अपनी जड़ों से जुड़ा रहता है, वही हर तूफान में खड़ा रहता है।शिक्षा का अर्थ केवल किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि खेलकूद और कला के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करना भी है। आप इस देश के भविष्य हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आपकी पढ़ाई में संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। विद्यालय की बेहतरी के लिए मैं सदैव तत्पर हूँ।मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना करता हूँ। खूब पढ़िए, खूब खेलिए और अपने गाँव व प्रदेश का नाम रोशन कीजिये।
इस दौरान विधायक श्री शर्मा ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा,सविता चंद्राकर,शकुंतला ढिलेन्द् सेन, दिनेश खुटे, भरत सोनी, प्रीति सोनी, रविप्रकाश शर्मा,विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य और भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
