IND vs NZ Raipur: रायपुर में 23 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 350 बाउंसर होंगे तैनात
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को होने वाले भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच की तैयारियां आखिरी स्टेज में हैं। इस बार छत्तीसगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन किसी भी सिक्योरिटी में चूक से बचने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। एसोसिएशन ने साफ किया है कि पहली इनिंग के बाद किसी भी दर्शक को स्टेडियम में आने की इजाज़त नहीं होगी। इसके अलावा, सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए 350 से ज़्यादा प्राइवेट बाउंसर तैनात किए जाएंगे। IND vs NZ Raipur: खाने-पीने की चीजों पर भी सख्ती इस बार खाने-पीने की चीज़ों को लेकर भी कड़े नियम लागू किए जाएंगे। पिछली बार इंडिया और साउथ अफ्रीका के मैच के दौरान स्टेडियम में महंगे खाने-पीने की चीज़ें बेचे जाने की शिकायतें सामने आई थीं, जिसमें चिप्स का एक पैकेट 100 रुपये तक में बेचा जा रहा था। एंट्री गेट्स पर तिहरी निगरानी किसी भी झगड़े या अफ़रा-तफ़री को रोकने के लिए स्टेडियम के सभी एंट्री गेट पर पुलिस, प्राइवेट गार्ड और क्रिकेट एसोसिएशन के कर्मचारियों की जॉइंट ड्यूटी तैनात की जाएगी। इसके अलावा, पिछले ODI में, दो दर्शक रेलिंग फांदकर मैदान के बीच में खिलाड़ियों तक पहुँच गए थे। इस बार, कोई भी गैलरी से कूदकर खिलाड़ियों तक न पहुँचे, इसके लिए बाउंड्री पर बाउंसर तैनात किए जाएँगे। अवैध एंट्री रोकने कड़े इंतजाम IND vs NZ Raipur: पिछले मैच के दौरान, बिना टिकट वाले दर्शकों की भीड़ स्टेडियम में घुस गई, जिससे कई स्टैंड भर गए। इस घटना से सीखते हुए, इस बार 13 गेट पर लोहे की रेलिंग लगाई जा रही है। सीढ़ियों और एंट्री पॉइंट पर रेलिंग लगाई जा रही है, दर्शकों की लाइन को ठीक से रखने का इंतज़ाम किया जा रहा है, और बिना टिकट के स्टेडियम में एंट्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। मैच और टीमों का शेड्यूल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच T20 सीरीज़ का पहला मैच 21 जनवरी को नागपुर में खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 22 जनवरी को रायपुर पहुंचेंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीमें सुबह और दोपहर में रायपुर पहुंचेंगी और शाम को स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगी।
Popular posts
पूर्व कार्यकारिणी भंग, नए विप्र भवन निर्माण का सर्वसम्मति से निर्णय फरवरी में होगी नई कार्यकारिणी की घोषणा – पुरंदर मिश्रा
Image
कुत्तों ने मां जूली की मौत का लिया बदला, नाग-नागिन के साथ हुई भयानक लड़ाई, नागिन ने भी किया हमला, फिल्मी सीन जैसा वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
Image
युवती बोली- …तू जानता नहीं है कि मैं कौन हूं? फिर साथ रहे 2 युवकों ने सीने में चाकू घोंपकर की हत्या, युवती गिरफ्तार
Image
स्काउट-गाइड अध्यक्ष को लेकर विवाद : शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव बोले – बृजमोहन अग्रवाल बड़े भैया हैं, मुलाकात कर दूर करुंगा नाराजगी
Image
अत्यधिक ठंड के कारण स्कूलों में अवकाश घोषित, इन कक्षाओं के लिए बच्चों को मिली राहत…
Image