डायल 112 में फिर खेल, इमरजेंसी मदद का रिस्पांस टाइम बिगड़ा, समय पर नहीं पहुंच पाती ईआरवी
पुलिस के डायल 112 से लोगों को तत्काल मदद नहीं मिल पा रही है। कई बार कॉल करने के बाद डायल 112 की गाड़ियां पहुंच रही हैं। दूसरी ओर इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल (डायल 112 वाहन) चलाने के लिए टेंडर जारी किया गया है, लेकिन इसकी शर्तों में गुपचुप बदलाव कर दिया गया है। इसमें अब सोसायटी एक्ट के तहत किसी भी र…
• devendra kumar