लॉकडाउन में वारदात / इंग्लैंड के फुटबॉलर डेले अली से चाकू की नोक पर लूट, घर पर हुए हमले में खिलाड़ी और उनके भाई चोटिल



  • डेले और उनके भाई की गर्लफ्रेंड के साथ-साथ अन्य दोस्त भी वारदात के समय घर में ही थे

  • इंग्लिश प्लेयर ने ट्वीट किया- यह बहुत ही डरावना अनुभव था, लेकिन हम सभी अब ठीक हैं


कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बीच इंग्लैंड और टॉटेनहम फुटबॉल क्लब के मिडफील्डर डेले अली के साथ बुधवार को लूट हो गई। दो चोरों ने उनके नॉर्थ लंदन वाले घर पर हमला करते हुए चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान घर में उन्होंने तोड़फोड़ भी की। डेले और उनके दत्तक भाई को मामूली चोटें आईं।


डेले और उनके भाई की गर्लफ्रेंड के साथ-साथ अन्य दोस्त भी वारदात के समय घर में ही थे। इंग्लिश प्लेयर ने ट्वीट किया, ‘‘यह बहुत ही डरावना अनुभव था, लेकिन हम सभी अब ठीक हैं। आप सभी को मैसेज कर चिंता जताने के लिए बहुत धन्यवाद।’


स्थानीय पुलिस के मुताबिक, ‘‘दो अपराधियों ने उनके घर में घुसकर नगदी, ज्वैलरी, कीमती घड़ी समेत कई चीजों को चुरा लिया है। उनके हमले में खिलाड़ी और उनके भाई के चेहरे पर मामूली चोट आई है। उन्हें अस्पताल ले जाने  की जरूरत नहीं पड़ी। फिलहाल, मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी।